scriptVideo: दिव्यांग ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी: कॉलर पकडक़र की आरक्षक की पिटाई, ये है मामला | Police Constable beaten by divyang auto driver, video viral | Patrika News
अंबिकापुर

Video: दिव्यांग ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी: कॉलर पकडक़र की आरक्षक की पिटाई, ये है मामला

Constable beaten video viral: एक व्यक्ति को ऑटो से टक्कर मारने की सूचना पर शहर के हरसागर तालाब के पास ऑटो चालक को पकडऩे गए थे 2 पुलिसकर्मी, इसी बीच वह आरक्षकों से भिड़ गया

अंबिकापुरFeb 02, 2023 / 04:57 pm

rampravesh vishwakarma

Auto driver beaten constable

Constable beaten by Auto driver

अंबिकापुर. Constable beaten video viral: शहर के हरसागर तालाब के पास एक दिव्यांग ऑटो चालक की दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑटो चालक ने गुंडागर्दी भी की तो पुलिस के साथ। दरअसल 1 फरवरी की दोपहर ऑटो ड्राइवर ने एक व्यक्ति को वाहन से टक्कर मार दी थी। लोगों की सूचना पर 2 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। इसी बीच ऑटो ड्राइवर ने एक आरक्षक का कॉलर पकडक़र उसे थप्पड़ जड़ दिया। आरक्षकों ने दिव्यांग समझकर उसकी वहां पिटाई नहीं की और पकडक़र थाने ले गए। अब सोशल मीडिया में आरक्षक को थप्पड़ मारने का यह वीडियो जमकर वायरल (Constable beaten video viral) हो रहा है।

शहर के हरसागर तालाब के पास रहने वाला विजय रजक पिता प्रयाग रजक एक पैर से दिव्यांग है, वह इन दिनों ऑटोरिक्शा चलाता है। वह नशा भी करता है। 1 फरवरी की दोपहर उसने मोहल्ले में ही एक व्यक्ति को अपने ऑटो से टक्कर मार दी थी। इसके बाद वहां के लोगों ने उसे पकड़ लिया तो वह गाली-गलौज करने लगा।
टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 2 आरक्षक मौके पर पहुंचे।जब पुलिसकर्मी उसे ले जाने लगे तो उसने एक आरक्षक की वर्दी का कॉलर पकड़ लिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hub51
उसने आरक्षक के ऊपर कई बार मुक्के से प्रहार किया। इस बीच पुलिसकर्मी उसे वहां से किसी तरह पकडक़र थाने ले गए। बताया जा रहा है कि वह नशे में था। पुलिस ने दिव्यांग ऑटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

विधायक के पति ने फिर किया FB पोस्ट, लिखा- मेरे पोस्ट से उनके विरोधी खुश हुए, जैसे मोगैंबो हुआ था, जानिए और क्या-क्या लिखा…


ब्राउनशुगर के मामले में जा चुका है जेल
सूत्रों के अनुसार दिव्यांग ऑटो ड्राइवर पूर्व में ब्राउनशुगर (Brown sugar) की बिक्री करता था, इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। बताया जा रहा है कि पूर्व में वह सामान्य व्यक्ति की तरह ही चलता था लेकिन एक दुर्घटना में उसका एक पैर कट गया था।

Hindi News / Ambikapur / Video: दिव्यांग ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी: कॉलर पकडक़र की आरक्षक की पिटाई, ये है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो