प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhanmantri mudra loan yojna) की शुरुआत वर्ष 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरु की थी। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों लोग ले चुके हैं। यदि कोई इस योजना के तहत लोन लेना चाहता है तो उन्हें कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल और बढ़ा दी गई है। मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है।
50 हजार से 10 लाख तक का लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। 50 हजार रुपए तक का लोन शिशु कवर के अंतर्गत प्रदान किया जाता है। 5 लाख तक का लोन किशोर कवर के अंतर्गत जबकि 10 लाख रुपए तक का लोन तरुण का वर्ग के अंतर्गत प्रदान किया जाता है।
मुद्रा लोन के लाभ
इस योजना के तहत देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है। इस योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज
लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वह किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवेदन का स्थायी पता, बिजऩेस पता और स्थापना का प्रमाण, पिछले तीन सालो की बैलेंस शीट, आईटीआर एवं एसटीआर तथा पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए।