script5 साल से कर रहा था छेडख़ानी, परेशान महिला ने मर्डर का बनाया प्लान, बेटे की मदद से की हत्या | Planned murder: Women trouble from molesting, planned murder with son | Patrika News
अंबिकापुर

5 साल से कर रहा था छेडख़ानी, परेशान महिला ने मर्डर का बनाया प्लान, बेटे की मदद से की हत्या

Planned murder: पिछले 5 साल से कई बार छेड़छाड़ (Molesting) कर चुका था गांव का ही ग्रामीण, मना करने के बाद भी हरकत से नहीं आ रहा था बाज

अंबिकापुरAug 12, 2021 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Villager murder

Murder Demo pic

बतौली. बतौली थाना अंतर्गत ग्राम ललाती में एक ग्रामीण की महिला, उसके बेटे व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक पिछले 5 साल से महिला से छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था।
इसी से तंग आकर महिला ने अपने बेटे व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बुधवार की रात उसे मौत के घाट उतार (Murder) दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस कर रही कटी सिर की तलाश, गर्दनपाठ में बिना गर्दन कई टुकड़ों में मिली थी लाश


बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम ललाती निवासी हीरामणि को गांव का ही रामेश्वर पिछले ५ साल से काफी परेशान करता था। वह अक्सर महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करता था। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहा था।
इससे तंग आकर महिला ने अपने बेटे मनीष व एक अन्य व्यक्ति कृष्णा के साथ मिलकर रामेश्वर की हत्या (Murder) की योजना बनाई। वारदात को अंजाम तक पहुंचाने तीनों कई बार मिले फिर वारदात को अंजाम दे दिया।

बेटा बाइक खरीदने की कर रहा था जिद, पिता ने कहा- अभी रुपए नहीं है तो कुल्हाड़ी से काट दिया गला


टांगी और डंडे से किया ताबड़तोड़ वार
बुधवार की रात तीनों ने मिलकर टांगी व डंडे से वार कर रामेश्वर को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शुक्रवार को मामले का खुलासा करेगी।

Hindi News / Ambikapur / 5 साल से कर रहा था छेडख़ानी, परेशान महिला ने मर्डर का बनाया प्लान, बेटे की मदद से की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो