scriptखेत में पिता के साथ काम कर रहा था युवक, टांगी और कलारी लेकर पहुंचे लोगों ने किया जानलेवा हमला | people who arrived with Tangi and Kalari made a fatal attack on youth | Patrika News
अंबिकापुर

खेत में पिता के साथ काम कर रहा था युवक, टांगी और कलारी लेकर पहुंचे लोगों ने किया जानलेवा हमला

Deadly attack on youth: जमीन विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का कोरकोट पारा टीरंग निवासी सुखसागर पैकरा के साथ पिछले दिनों से विवाद चल रहा था। वह खेत में काम कर रहा था। तभी इस बीच सुखसागर पैकरा अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के खेत में पहुंच गया।

अंबिकापुरDec 05, 2022 / 04:24 pm

CG Desk

CRIME IN SURAT : दो हत्याएं, एक के पेट में चाकू घोंपा, दो गुटों में हिंसा

CRIME IN SURAT : दो हत्याएं, एक के पेट में चाकू घोंपा, दो गुटों में हिंसा

Deadly attack on youth: जमीन विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का कोरकोट पारा टीरंग निवासी सुखसागर पैकरा के साथ पिछले दिनों से विवाद चल रहा था। वह खेत में काम कर रहा था। तभी इस बीच सुखसागर पैकरा अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के खेत में पहुंच गया। वह युवक से झगड़ा करने लगा। इसके बाद झगड़ा बढ़ने लगा तो उसने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक़, सहादन बारगाह सलहयाडिह कोडकेल का रहने वाला है। वह अपने पिता शिवचरण बारगाह के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सुखसागर पैकरा, राधा मोहन पैकरा, सूरज पैकरा, अमरनाथ गुरुजी, कोरकोट पारा टीरंग निवासी वहां खेत में पहुंचकर उसके साथ झगड़ने लगे। जब विवाद बढ़ने लगा तो सुखसागर पैकरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सहादन बारगाह पर टांगी और कलारी से जानलेवा हमला कर दिया।

खेत पर ही छोड़कर हुए फरार
इन लोगों ने मिलकर पीड़ित सहादन के दोनों हाथ बांध दिए और युवक की पिटाई कर दी। इससे उसका दाहिना पैर दो जगहों से टूट गया और कलारी के हमले से उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है। घायल को खेत पर ही छोड़कर सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। इसके बाद सहादन बारगाह के परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एक आरोपी का नाम दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस
पीड़ित के भाई सहदेव बारगाह ने घटना के बारे में बताया कि कोरकोट पारा टीरंग निवासी अमरनाथ गुरुजी, सुखसागर पैकरा, राधा मोहन पैकरा, सुरेश पैकरा ने साथ मिलकर मेरे भाई पर जानलेवा हमला किया। जिससे मेरे भाई का पैर टूट गया है। इसके बाद भाई ने बतौली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन बतौली पुलिस द्वारा अमरनाथ गुरु जी का नाम दर्ज नहीं किया गया। इसपर अंबिकापुर एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Hindi News / Ambikapur / खेत में पिता के साथ काम कर रहा था युवक, टांगी और कलारी लेकर पहुंचे लोगों ने किया जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो