अंबिकापुर

Video : पंचायत मंत्री ने नगर सैनिकों के वेतन पर कही ये बात, बोले- पुलिसकर्मियों को मिलेगी सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी

टीएस सिंहदेव ने कहा कि सप्ताह के पांच दिन में से किसी एक दिन छुट्टी ले सकेंगे पुलिसकर्मी, कैबिनेट की बैठक के बाद लगेगी मुहर

अंबिकापुरDec 28, 2018 / 06:52 pm

rampravesh vishwakarma

TS Singhdeo

अंबिकापुर. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में पुलिस जिम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने नगर सैनिकों के संविलियन के सवाल पर कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।
चुनाव से पूर्व उन्हें नगर सैनिकों ने बताया था कि छत्तीसगढ़ से सटे राज्य मध्य प्रदेश में नगर सैनिकों का वेतन 23 से 25 हजार रुपए है, जबकि उन्हें 14 से 15 हजार ही मिलते हैं।
 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नगर सैनिकों को जिस आधार पर वेतन दिया जा रहा है, उसका अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा। इसमें उनके क्वालिफिकेशन व क्षमता की बात होगी तो भी उसे देखेंगे। नगर सैनिकों का वेतन जरूर बढ़ाया जाएगा।

एक दिन का मिलेगा अवकाश
टीएस सिंहदेव ने पुलिसकर्मियों के सप्ताह में एक दिन की छुट्टी के सवाल पर कहा कि जनघोषणा पत्र के अनुरूप सप्ताह में एक दिन अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह सप्ताह में पांच दिन हो सकता है। इस पांच दिन में किसी एक दिन उन्हें छुट्टी मिलेगी। यदि एक ही दिन छुट्टी निश्चित कर दिया जाएगा तो थाना खाली हो जाएगा।
इसलिए सप्ताह के पांच दिन में से बारी-बारी से छुट्टी पर काम भी प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसपी को अधिकार प्रदान किया जाएगा कि किस दिन किस कर्मचारी को छुट्टी मिलेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / Video : पंचायत मंत्री ने नगर सैनिकों के वेतन पर कही ये बात, बोले- पुलिसकर्मियों को मिलेगी सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.