scriptBreaking News: छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा | OPS: CM announced to implement old pension scheme in CG | Patrika News
अंबिकापुर

Breaking News: छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

Old pension scheme: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने चौथा बजट पेश करते हुए लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की की घोषणा, वर्ष 2004 के बाद भर्ती करीब 3 लाख अधिकारी-कर्मचारियों (Officers-employees) में खुशी की लहर

अंबिकापुरMar 09, 2022 / 01:14 pm

rampravesh vishwakarma

OPS

Chhattisgarh budget

अंबिकापुर. Old Pension Scheme: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) चौथा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को होली से पहले धमाकेभरा उपहार दिया है। सीएम ने छत्तीसगढ़ राज्य में भी पुरानी पेंशन योजना (Old pension Scheme) बहाल करने की घोषणा की है। इससे राज्यभर के करीब 3 लाख अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि 8 मार्च को राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के बाद छत्तीसगढ़ के बजट की शुरुआत हुई। 9 मार्च को बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की। सीएम की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वर्ष 2004 के बाद 2 लाख 96 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की भर्ती हुई है, इस योजना के लागू हो जाने से इन सभी को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे थे।
राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के बाद यहां के अधिकारी-कर्मचारियों को पूरा विश्वास था कि सीएम भूपेश भी उनकी ये मांगें पूरी कर देंगे। बजट पेश करने के दौरान ऐसा ही हुआ।


राजस्थान सरकार ने की थी घोषणा
छत्तीसगढ़ के बजट से पखवाड़े भर पूर्व राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने अपने राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू की थी। राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सीएम ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संकेत दे दिए थे। होली से पूर्व बजट पेश करते हुए उन्होंने 9 मार्च को इसका ऐलान कर दिया।

Hindi News / Ambikapur / Breaking News: छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो