Nursing student suicide: नर्सिंग की छात्रा के चेहरे पर बंधा था प्लास्टिक, मां कमरे में पहुंची तो नजारा देख उड़े होश, मौत
Nursing student suicide: मां ने चेहरे में बंधा प्लास्टिक हटाया, फिर आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत
अंबिकापुर. Nursing student suicide: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमडीपारा निवासी नर्सिंग की एक छात्रा ने रविवार को प्लास्टिक से पूरे चेहरे को बांध लिया। सांस लेने में तकलीफ होने पर वह बेहोश हो गई थी। उसकी मां ने देखा तो प्लास्टिक खोला। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत (Nursing student suicide) घोषित कर दिया।
राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमडीपारा निवासी 19 वर्षीय रेशमा खातून नर्सिंग की छात्रा थी। वह रविवार को अपने घर में ही थी। इस दौरान दोपहर में उसने अपने चेहरे को प्लास्टिक (Nursing student suicide) से बांध लिया था। दम घूटने से वह अचेत होकर कमरे में पड़ी थी।
कुछ देर बाद उसकी मां कमरे में गई तो इस हाल में बेटी (Nursing student suicide) को देखकर शोर मचाया। उसने देखा कि प्लास्टिक चेहरा पर बंधा हुआ था। इसके बाद उसने तत्काल उसके चेहरे से प्लास्टिक हटाया और घटना की जानकारी परिजन को दी।
Nursing student suicide: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
बेहोशी की हालत में नर्सिंग छात्रा को लेकर परिजन निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा (Nursing student suicide) ने किस कारण से ये कदम उठाया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मामले में पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
Hindi News / Ambikapur / Nursing student suicide: नर्सिंग की छात्रा के चेहरे पर बंधा था प्लास्टिक, मां कमरे में पहुंची तो नजारा देख उड़े होश, मौत