उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज के लगातार निवेदन, आवेदन, ज्ञापन सौंपने के बाद भी वर्ष 2001 में जो 32 प्रतिशत आरक्षण मिलना था लेकिन नहीं मिल पाया। परिसीमन में आदिवासियों के लिए आरक्षित पांच सीटों को हटा दिया गया। पेशा कानून का नियम बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद बना, लेकिन उस नियम में ग्राम सभा के अधिकार खत्म कर दिए गए।
आदिवासी अपने अधिकार से हो रहे वंचित
अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासियों पर लगातार प्रताडऩा बढ़ती जा रही है। आदिवासी अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं। वर्तमान में आरक्षित सीटों से जीते हुए विधायक आदिवासियों के मुद्दे को रखने में असफल हैं।
50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का लक्ष्य
अरविंद नेताम ने कहा कि आरक्षित व सामान्य सीटों पर दावेदारी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि प्रदेश में 29-30 रिजर्व सीटों के साथ ही 20 से 25 सामान्य सीटें, जहां 80 हजार तक आदिवासी मतदाता हैं, वहां छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की ओर से प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे। प्रदेश के 50 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का लक्ष्य रखा गया है।