scriptअरविंद नेताम बोले- अपने अधिकारों के लिए सर्व आदिवासी समाज भी लड़ेगा विधानसभा चुनाव | Netam said- Sarva Aadivasi samaj will also contest assembly election | Patrika News
अंबिकापुर

अरविंद नेताम बोले- अपने अधिकारों के लिए सर्व आदिवासी समाज भी लड़ेगा विधानसभा चुनाव

Sarva Aadivasi samaj: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा कि 20 जुलाई को प्रदेश के सभी जिले व ब्लॉकों में किया जाएगा जेल भरो आंदोलन

अंबिकापुरJul 17, 2023 / 09:10 pm

rampravesh vishwakarma

Chhattisgarh politics

Sarva Aadivasi samaj press conference

अंबिकापुर. Sarva Aadivasi Samaj: सर्व आदिवासी समाज, रूढ़ीवादी परंपरा पर आधारित अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए समाज से सत्ता की ओर कदम रखने अग्रसर है। सर्व आदिवासी समाज 2023 के विधानसभा चुनाव में चुनावी रण में उतरेगी। वहीं हसदेव एवं बस्तर में अधिकारों की लड़ाई पर गलत प्राथमिकी, स्थानीय आरक्षण और पेशा नियम संशोधन के लिए 20 जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान पूरे प्रदेश के जिलों, ब्लॉकों में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। उक्त बातें सोमवार को सरगुजा प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कही।

उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज के लगातार निवेदन, आवेदन, ज्ञापन सौंपने के बाद भी वर्ष 2001 में जो 32 प्रतिशत आरक्षण मिलना था लेकिन नहीं मिल पाया।

परिसीमन में आदिवासियों के लिए आरक्षित पांच सीटों को हटा दिया गया। पेशा कानून का नियम बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद बना, लेकिन उस नियम में ग्राम सभा के अधिकार खत्म कर दिए गए।
डेढ़ दशक से अधिक बीत गए, किसी की सरकार ने नक्सल समस्या, विकास कार्यों के नाम पर आदिवासियों के विस्थापन, जमीन के मामले सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे लगातार आंदोलन को गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से प्रदेशभर के सभी पदाधिकारी छह माह से लगे हैं।
रायपुर में हुई बैठक में कमेटी ने तय किया कि अपने हक की लड़ाई के लिए सर्व आदिवासी समाज चुनावी मैदान में उतरेगा।

बारिश से बचने बरगद पेड़ के नीचे बैठा था किसान, अचानक आसमान से गिरी आफत, बैठे हालत में हो गई मौत


आदिवासी अपने अधिकार से हो रहे वंचित
अरविंद नेताम ने कहा कि आदिवासियों पर लगातार प्रताडऩा बढ़ती जा रही है। आदिवासी अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं। वर्तमान में आरक्षित सीटों से जीते हुए विधायक आदिवासियों के मुद्दे को रखने में असफल हैं।
इस दौरान सेवानिवृत्त डीआईजी अकबर राम कोर्राम, बीईओ की नौकरी छोडक़र समाजहित में काम कर रहे विनोद नागवंशी ने प्रदेश सरकारों की अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर की।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान गोड़ समाज विकास समिति के राम प्रकाश पोर्ते, अधिवक्ता अनुक प्रताप टेकाम, सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता जिवराखन लाल सहित समाज के अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

बंद कमरे में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश, रस्सी से बंधे हाथ-पैर देख परिजनों के उड़े होश


50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का लक्ष्य
अरविंद नेताम ने कहा कि आरक्षित व सामान्य सीटों पर दावेदारी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि प्रदेश में 29-30 रिजर्व सीटों के साथ ही 20 से 25 सामान्य सीटें, जहां 80 हजार तक आदिवासी मतदाता हैं, वहां छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की ओर से प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे। प्रदेश के 50 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का लक्ष्य रखा गया है।

Hindi News / Ambikapur / अरविंद नेताम बोले- अपने अधिकारों के लिए सर्व आदिवासी समाज भी लड़ेगा विधानसभा चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो