ये चीजें करने से बचें
1. सुबह-सुबह बिस्तर से उठते ही कभी आईना नहीं देखना चाहिए, ऐसे में आपको पूरे दिन तनाव झेलना पड़ सकता है। तनाव में आपका कोई भी काम अच्छा नहीं होगा।
2. अगर आपने कमरे में गुस्सैल मुद्रा वाले वन्य जीवों की फोटों लगाई हों तो सुबह उठते ही उसे नहीं देखना चाहिए। इससे पूरा दिन खराब जाने के साथ ही घर में विवाद बढ़ेगा।
3. सुबह उठते ही अपनी या घर के अन्य सदस्यों की परछाई नहीं देखनी चाहिए। ऐसा अपनी आदत में शुमार करें ताकि भूल से भी ये चीजें न हों। ऐसा करने से उस व्यक्ति का पूरा दिन खराब जाता है जिसकी आपने परछाई देखी है।
4. सुबह उठते ही जूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए, ऐसे में आपकी विशेष कार्य योजना अधूरी रह जाती है। रात के यदि जूठे बर्तन किचन में हों भी तो उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां आपकी उठते ही नजर न जाए।
5. सुबह आंख खुलते ही आप बिस्तर (Morning on Bed) पर हों तो कभी भी हाथों की अंगुलियां नहीं फोडऩी चाहिए, इससे आपका दिन खराब जा सकता है।