scriptBreaking News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्टाफ नर्स ने काट लिया गला, डॉक्टर और सीनियरों पर लगाया ये आरोप | Medical college staff nurse try to suicide to cut her throat | Patrika News
अंबिकापुर

Breaking News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्टाफ नर्स ने काट लिया गला, डॉक्टर और सीनियरों पर लगाया ये आरोप

Nurse try to suicide : यह कदम उठाने से पहले मोबाइल पर कॉल कर सीनियर नर्स (Senior nurse) को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, आज वह ड्यूटी नहीं कर पाएगी, लेकिन…

अंबिकापुरJul 18, 2019 / 07:30 pm

rampravesh vishwakarma

Staff nurse

Staff nurse try to suicide

अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स ने अस्पताल प्रबंधन व ड्यूटी लगाने वाली सीनियर नर्सों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास (Nurse try to suicide) किया। इस घटना को देख घबराए परिजन ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर पुलिस को दिए बयान में उसने प्रताडि़त करने की बात कही है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्टाफ नर्स नमनाकला निवासी तनूजा चौहान ने गुरुवार की सुबह घर में गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास (Nurse try to suicide) किया। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। यहां की चौकी प्रभारी निर्मला कश्यप ने उसका बयान दर्ज किया।
यह भी पढ़ें
यहां के डॉक्टरों ने किया कमाल, जिस बीमारी के ऑपरेशन में लग जाते 4 लाख, हो गया मात्र 500 रुपए में

गंभीर रूप से घायल नर्स ने अपने बयान में अस्पताल प्रबंधन पर प्रताडि़त (Nurse try to suicide) करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. रवि दास, सीनियर नर्स रश्मि लवांगो व द्रौपदी राज द्वारा नर्सों की ड्यूटी तो लगाई जाती है लेकिन अवकाश की मांग करने पर नहीं देते हैं।
Sta <a  href=
nurse rse try to suicide” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/18/staff_nurse_4855418-m.jpeg”>उसे कई बार प्रताडि़त किया जाता है। गुरुवार की सुबह उसने सीनियर नर्स रश्मि लवांगों को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब है, आज वह ड्यूटी नहीं कर सकती है। इस पर नर्स भड़क उठी और कहा कि तुम्हारी ड्यूटी है, कैसे करना है यह तुम्हें तय करना है। इतना सुनने के बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने घर में ही ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या (Nurse try to suicide) करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें
दो महीने पहले ही की थी शादी और रहने लगा ससुराल में, पत्नी ने ये कहा तो उठा लिया खौफनाक कदम


घबरा गए परिजन, लेकर पहुंचे अस्पताल
तनूजा चौहान ने गला काटा (Nurse try to suicide) तो खून निकलने लगा। यह देख उसके परिजन घबरा गए और उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें… Crime in ambikapur

Hindi News / Ambikapur / Breaking News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्टाफ नर्स ने काट लिया गला, डॉक्टर और सीनियरों पर लगाया ये आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो