bell-icon-header
अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ के शिमला में मिला एक और झरना, नाम है भूतइया, पर्यटक जल्द ही ले सकेंगे बोटिंग का मजा

Mainpat: 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है भूतइया झरना, भूतइया नाले को बोटिंग के लिए किया जा रहा तैयार, वन विभाग द्वारा अर्दन डेम निर्माण कर टूरिस्ट पॉइंट के रूप में किया जा रहा विकसित

अंबिकापुरFeb 19, 2023 / 06:59 pm

rampravesh vishwakarma

Bhutaiya waterfall and drain

अंबिकापुर. Mainpat: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में पर्यटन के नक्शे पर टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट व मेहता प्वाइंट झरना हैं। अब मैनपाट के पर्यटन प्वाइंट में जल्द ही एक नाम और जुडऩे वाला है, जहां पर्यटक झरने के साथ बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे। ग्राम पंचायत रोपाखार अंतर्गत बॉयो डाइवर्सिटी पार्क के आगे भूतइया नाला में वन विभाग द्वारा अर्दन डेम का निर्माण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा ह। इस डेम के बनने से किसानों को सिंचाई सुविधा भी मिलेगी। इस डेम से करीब 800 मीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच भूतइया झरना (Bhutaiya waterfall) भी है जो करीब 50 फीट की ऊंचाई से प्रकृति की नीरव गोद मे गिरता है और कल-कल करते हुए बह जाता है। डेम से इस झरने तक पहुंच मार्ग बन जाने से पर्यटक प्रकृति के इस मनोरम दृश्य का आसानी से पहुंच सकेंगे।

मैनपाट में एक और झरने की खोज हुई है, इसका नाम भूतइया झरना है। यह अब तक लोगों की पहुंच से दूर रहा है। ऐसे में मैनपाट में एक और अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है।
इस संबंध में प्रभारी वनपाल फेंकू चौबे ने बताया कि बॉयो डायवर्सिटी पार्क के पास भूतईया नाला का उदगम स्थल है जहां से पानी सालभर निकल कर नाला के रूप में बहता है। वन विभाग द्वारा यहां करीब एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से अर्दन डेम का निर्माण करीब एक वर्ष से कराया जा रहा है।
नाले को किया गया है चौड़ा और गहरा
प्रभारी वनपाल ने बताया कि उद्गम स्थल के पास नाला काफी संकरा था, जिसे खुदाई कर चौड़ीकरण व गहरीकरण कराया गया है। अब इस नाला में करीब 40 फुट पानी भरा है। भूतइया नाला के इस स्थान को पर्यटन पॉइंट एवं बोटिंग क्लब के रूप में विकसित करने की कार्य योजना है।
उन्होंने बताया कि इस डेम के बनने से ग्राम सुपलगा और बिसरपानी के किसानों को खेती के लिये सिंचाई की सुविधा मिलेगी वही पर्यटन बढ़ेगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Video Story: दलेर मेंहदी ने ‘तुनक-तुनक, तुन…’ गाने पर कलक्टर, आईजी और एसपी को नचाया


किसानों को होगा फायदा
ग्राम बिसरपानी के ओंकार नाथ यादव एवं रोपाखार के अजीत एक्का ने बताया कि इस डेम के बनने से सुपलगा व बिसरपानी तक नहर से पानी किसानों के खेत तक पहुंच जाएगा, जिससे किसानों को फायदा होगा।
साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से सडक़ बन जाएगा। लोग भ्रमण के लिए आएंगे तो स्थनीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसलिए इस डेम का कई मायनों में महत्व बढ़ेगा।

Hindi News / Ambikapur / छत्तीसगढ़ के शिमला में मिला एक और झरना, नाम है भूतइया, पर्यटक जल्द ही ले सकेंगे बोटिंग का मजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.