कर्ज लेकर इन्वेस्ट (Share market crime) किए थे रुपए
सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में कार्यरत है। शेयर बाजार (Share market crime) में अधिक मुनाफा कमाने के झांसे में आकर उसने अपने दोस्त से कर्ज लेकर 11 लाख रुपए आरोपी दिए थे। शेष 39 लाख रुपए उसके खुद के थे। लेकिन आरोपी ने इस रकम को शेयर बाजार में न लगाकर निजी कार्य में खर्च कर दिया।पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे ठगी के शिकार (Latest Share market crime)
अधिक मुनाफे के चक्कर में पढ़े-लिखे लोग भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। ठग शेयर बाजार (Share market) सहित चिटफंड कंपनियों के माध्यम से रुपए डबल करने का झांसा देते हैं। अधिक मुनाफे के चक्कर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पढ़े-लिखे लोग भी ठगों के जाल में फंस जाते हैं और ठगी के शिकार हो रहे हैं।बम स्क्वायड प्रभारी भी हो चुके हैं शिकार
दुर्ग जिले के उरला रोड साईनगर थाना मोहन नगर निवासी राजीव सिंह वर्तमान में एपीसी व बम स्क्वायड प्रभारी के पद पर पुलिस लाइन अंबिकापुर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया है कि दुर्ग निवासी गोविंद राज नायडु के माध्यम से वहीं निवासरत उनके भतीजे टी. जयंत नायडु से परिचय हुआ था।वह शेयर मार्केट (Share market crime) व म्यूचुअल फंड का काम करता था। टी. जयंत ने उनसे शेयर बाजार में रुपये निवेश करने के लिए कहा। उसके कहने पर उन्होंने 16 जुलाई 2021 को एनईएफटी के जरिए 6 लाख रुपए उसके एचडीएफसी बैंक के खाते में जमा किए थे।
कुछ दिन बीतने के बाद जब उन्होंने निवेश किए गए रुपये के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टालता रहा। करीब 2 माह बाद 1 लाख रुपये उसने खाते में वापस किया। शेष 5 लाख रुपये आज तक वापस नहीं किया है।