scriptLatest road accident: एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गई स्कूटी, 2 लोगों की मौत, मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल | Latest road accident: 2 man died | Patrika News
अंबिकापुर

Latest road accident: एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गई स्कूटी, 2 लोगों की मौत, मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल

Latest road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शाम को हुआ हादसा, पुलिस ने शवों को बरामद कर पहुंचाया अस्पताल, परिजनों में पसरा मातम

अंबिकापुरOct 19, 2024 / 07:36 pm

rampravesh vishwakarma

Latest road accident

Dead body on NH

लखनपुर। Latest road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम रजपुरी कला के पास शनिवार की शाम स्कूटी सवार 2 व्यक्ति सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराए। सिर में गंभीर चोट (Latest road accident) लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 बेलदगी रोड निवासी कृष्ण कुमार तिवारी सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर थे। वे वार्ड क्रमांक 5 निवासी असगर अंसारी के साथ शनिवार की शाम करीब 6 बजे स्कूटी (Latest road accident) से कहीं जा रहे थे।
दोनों अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच क्रमांक 130 पर लखनपुर से लगे ग्राम रजपुरी कला के पास पहुंचे ही थे कि सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए।

Latest road accident
Dead body of both man
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी जहां ट्रक के नीचे घुस गई, वहीं दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे दोनों की मौके पर ही मौत (Latest road accident) हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें

Policemen caught dancer arm: ऑर्केस्ट्रा में प्रधान आरक्षक ने डांसर युवती की पकड़ी बांह, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Latest road accident: पुलिस ने शवों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का शव (Latest road accident) बरामद कर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की सूचना दोनों के परिजनों को भी दी गई।
Latest road accident
Dead body on NH
सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। यहां दोनों के शवों को देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रविवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Latest road accident: एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गई स्कूटी, 2 लोगों की मौत, मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो