सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरी निवासी पंकज प्रधान रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है। 2 नवंबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं केबीसी से बोल रहा हूं, आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है।
यह सुनकर वह उसके झांसे में आ गया और रुपए पाने प्रोसेस शुरु कर दी। इसके बाद अज्ञात शख्स ने टैक्स के नाम पर उसी दिन उससे 19 हजार रुपए खाते में ऑनलाइन जमा करवा लिए। धीरे-धीरे 2 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के भीतर उसने 4 लाख रुपए रोजगार सहायक से अलग-अलग 5 खाते में डलवाए।
इसके बाद भी जब उसे लॉटरी के 25 लाख रुपए नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
Breaking: एमपी से आरोपी को पकडक़र लौट रही पुलिस की कार पलटी, आरक्षक की मौत, TI-ASI समेत 6 घायल
कर्ज लेकर भी दिए रुपएठगी का शिकार हुए रोजगार सहायक (Rojgar assistant) ने बताया कि अज्ञात शख्स द्वारा ने उससे 5 अलग-अलग खाता नंबर में ऑनलाइन पैसे डलवाए हैं। उसने बताया कि उसके पास घर में रहे रुपयों के अलावा उसने कर्ज लेकर भी पैसे ट्रांसफर किए हैं।