scriptJagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु, बहन-भाई के साथ मौसी के घर पहुंचे महाप्रभु | Jagannath Rath Yatra: Devotees gathered to pull the chariot of Lord Jagannath | Patrika News
अंबिकापुर

Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु, बहन-भाई के साथ मौसी के घर पहुंचे महाप्रभु

Jagannath Rath Yatra: रथयात्रा में शामिल रायगढ़ के नर्तक दलों ने मोहा मन, रथ खींचने श्रद्धालुओं के बीच मची रही होड़, रथयात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु हुए शामिल

अंबिकापुरJul 07, 2024 / 08:04 pm

rampravesh vishwakarma

Jagannath Rath Yatra
अंबिकापुर. Jagannath Rath Yatra: महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) शहर में रविवार को धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की। उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर केदारपुर से गाजे-बाजे व करमा नृत्य दलों के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान रथ खींचने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

रथयात्रा के लिए उत्कल समाज द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर में कई दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रहीं थीं। मान्यता है कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर रहने के लिए गए थे, यहां 9 दिन रहने के बाद वापस घर लौटे थे। इसी मान्यता से वर्षों से रथयात्रा निकालने की परंपरा चल रही है।
शहर के जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। समाज के विभिन्न वर्ग के लोग पूजा-अर्चना व परंपरानुसार आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे थे। यहां रथ पूजा, नेत्र उत्सव, नवग्रह पूजन, छेरापहरा के बाद पहंडीविजय का अनुष्ठान हुआ।
Jagannath Rath Yatra
रथयात्रा तिवारी बिल्डिंग मार्ग से जोड़ा पीपल होते चौपाटी के समीप स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची। यहां से कुछ देर बाद शुरू हुई रथयात्रा आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रह्म रोड होते श्रीराम मंदिर पहुंची।
यहां कुछ देर विश्राम के बाद जयस्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक होते देवीगंज रोड दुर्गाबाड़ी पहुंची, जहां भगवान की मौसी गुंडिचा का घर है। यहां 9 दिनों के लिए उन्हें भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विधि-विधान से स्थापित किया गया।
Jagannath Rath Yatra

नौ दिन बाद मौसी के घर से लौटेंगे वापस

पूरे नौ दिनों तक दुर्गाबाड़ी में पूजा-अर्चना की जाएगी। इस बीच जगन्नाथ मंदिर का पट बंद रहेगा। 15 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलभद्र पुन: रथ में सवार होकर जगन्नाथ मंदिर वापस लौटेंगे। बाहुड़ा यात्रा के साथ मंदिर वापसी पर परंपरानुसार विविध धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।
Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर शहर में भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा। शांति-सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। शहर के अलावा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्घालु रथयात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
उत्कल समाज के लोग परंपरागत तरीके से वाद्य यंत्र लेकर निकले, जो आकर्षण का केंद्र रहा। रथयात्रा का रास्ते भर विभिन्न समाज व संगठन के लोगों ने स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढ़ें
CG love crime: अंबिकापुर युवक-युवती की रायपुर में मिली लाश, भाजपा जिलाध्यक्ष की थी भतीजी, होटल में जमकर तोड़फोड़

सजे-धजे रथ में बलभद्र व सुभद्रा के साथ सवार हुए महाप्रभु

महाप्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलभद्र सजे-धजे रथ में सवार हुए। फिर जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा शुरु हुई। ढोल-नगाड़े के साथ श्रद्घालु रथ के आगे झूमते-नाचते चल रहे थे, जबकि पीछे महाप्रभु की रथयात्रा में श्रद्घालु साथ थे। इस दौरान रथ खींचने श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
Jagannath Rath Yatra

लैलूंगा से आए थे नृतक दल

महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा में शोभा बढ़ाने के लिए पहली बार नर्तक दल को बुलाया गया था। यह दल रायगढ़ के लैलूंगा से आए थे। 50 सदस्यीय टीम ने पूरे शोभायात्रा के दौरान शहर में नृत्य का प्रदर्शन किया। वे रथयात्रा के आगे-आगे नृत्य करते शामिल हुए।

ओडिशा के पुजारी ने कराई पूजा

अम्बिकापुर के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी बैकुंठनाथ पंडा काफी दिनों से अस्वस्थ हैं। वे फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में समिति द्वारा ओडिशा से बुलाए गए शंभू नाथ पंडा द्वारा पूजन कराया गया।

Hindi News / Ambikapur / Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु, बहन-भाई के साथ मौसी के घर पहुंचे महाप्रभु

ट्रेंडिंग वीडियो