गौरतलब है कि इस खेल में लीग सिस्टम से ग्रुप वाइज मैच कराया जाएगा। हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों में इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टीमें सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर उन टीमों का देश के किसी एक चयनित स्टेडियम में सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल और फाइनल मैच कराया जाएगा।
‘सरगुजा के खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा मौका’
प्रबोध मिंज ने बताया कि सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक फुटबॉल को लेकर उत्साह देखने का अक्सर मिलता रहता है। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के खिलाडिय़ों के लिए यह एक सुनहरा अवसर बन कर आया है जिससे वे आने वाले समय में फुटबॉल को लेकर राष्ट्रीय स्तर में अपनी एक पहचान बना सकेंगे।
‘खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करे प्रशासन’
सरगुजा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने बताया कि इंडियन फुटबॉल में शिरकत करने यहां की टीम भेजी जाएगी। लीग के मैच देश के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। टीम का खर्च इंडियन फुटबॉल लीग की समिति नहीं देगी, बल्कि संघ द्वारा ही खर्च का वहन किया जाएगा।