scriptहैदराबाद की घटना ने सबको दहलाया, यहां आंगन में खेल रहे 10 वर्षीय छात्र को कुत्ते ने काट लिया, मौत | Incident like Hydrabad, 10 year old boy death from dog bite | Patrika News
अंबिकापुर

हैदराबाद की घटना ने सबको दहलाया, यहां आंगन में खेल रहे 10 वर्षीय छात्र को कुत्ते ने काट लिया, मौत

Dog bite: स्कूल से लौटकर घर में खेल रहा था मासूम, बगल में ही पालतू श्वान वहां लेटा हुआ था, खेलते-खेलते बालक का पैर कुत्ते के पैर पर पड़ गया और कुत्ते ने उसे काट लिया, दूसरे दिन बालक की तबियत बिगड़ गई और हो गई मौत

अंबिकापुरFeb 22, 2023 / 07:41 pm

rampravesh vishwakarma

Dog bite in Ambikapur

Dog,Dog,Dog,Dog,Dog,Dog,Dog,Dog,Dog

अंबिकापुर. Dog bite: हैदराबाद में 4 वर्षीय मासूम बालक को कुत्तों ने मार डाला था। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसने भी इसका फुटेज देखा, वह दहल गया। इधर बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से कुत्ते के काटने से एक बालक की मौत का मामला सामने आया है। स्कूल से आकर घर के आंगन में खेल रहे 10 वर्षीय बालक को कुत्ते ने काट (Dog bite) लिया। दूसरे दिन उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। दरअसल आंगन में खेलने के दौरान बालक का पैर कुत्ते के पैर पर पड़ गया था। इस दौरान कुत्ते ने उसे काट लिया था। बताया जा रहा है कि कुत्ते को रेबीज का इजेक्शन नहीं लगा था।

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्रा निवासी साहिल एक्का पिता प्रभु राम 10 वर्ष 20 फरवरी को स्कूल गया था। छुट्टी के बाद वह घर लौटा और आंगन में खेलने लगा। इस दौरान घर का पालतू श्वान भी आंगन में लेटा हुआ था। खेलते-खेलते बालक का पैर कुत्ते के पैर पर पड़ गया।
इस दौरान गुस्से में कुत्ते ने बालक के पैर में काट दिया। इससे गहरा जख्म बन गया था। इधर बालक ने रोते हुए घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन तत्काल उसे इलाज कराने अस्पताल नहीं ले गए और उसे घर में ही कपड़े से जख्म को बांध दिया।

हज यात्रा कराने सउदी अरब ले जाने नाम पर 150 लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार


दूसरे दिन बालक की बिगड़ गई तबियत
घटना के दूसरे दिन बालक को उल्टी-दस्त शुरू हो गया। परिजन शाम को उसे इलाज के लिए राजपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।

कुत्ते को नहीं लगा था रेबीज का इंजेक्शन
बताया जा रहा है कि कुत्ते को रेबीज को इंजेक्शन नहीं लगा था, वहीं घरवालों ने तत्काल बालक को एंटीरेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया। उन्होंने मामूली जख्म समझकर लापरवाही बरती।

Hindi News / Ambikapur / हैदराबाद की घटना ने सबको दहलाया, यहां आंगन में खेल रहे 10 वर्षीय छात्र को कुत्ते ने काट लिया, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो