पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और जब कार की डिक्की की तलाशी ली तो काले रंग के बैग में नशीली दवाएं व इंजेक्शन पाए गए। पुलिस (Police) ने कार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। पुलिस की टीम जैसे ही शहर के अयान मार्ग स्थित पर्राडांड़ पहुंची, सामने से एक कार आती दिखी। पुलिस वाहन को देखकर कार सवार वाहन को पीछे मोड़कर भागने लगे। संदिग्ध रूप से कार क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1537 को भागता देख शक होने पर पुलिस पीछा करने लगी।
पुलिस ने पीछा कर कार सवार दोनों युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे गोलमोल जबाब देने लगे। पुलिस ने जब कार की डिक्की की तलाशी तो काले रंगे के बैग में 116 नग नशीली दवाइयां व इंजेक्शन पाए गए।
पुलिस ने कार सहित नशीली दवाओं (Illegal drugs) को जब्त कर आरोपी शहर के इमलीपारा निवासी 42 वर्षीय गुफरान उर्फ सोनू पिता स्व. पहसान सिद्दीकी व सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुलाजिमपारा निवासी 22 वर्षीय नसीम खान पिता मजीद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में टीआई भारद्वाज सिंह, एएसआई सरफराज फिरदौसी, संजय गुप्ता, धीरज गुप्ता, अनिल सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, अभय चौबे, इम्तियाज, विमल, सत्येंद्र दुबे शामिल रहे।
कई बार जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी काफी आदतन हैं। गुफरान उर्फ सोनू पूर्व में भी कई बार एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल वह प्रेस की आड़ में अवैध धंधा कर रहा था। कार से फर्जी आइडी (Fake ID) भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि वह नशीली दवा झारखंड के गढ़वा से लाकर यहां खपाने का काम करता है।