झमाझम बारिश से 87 प्रतिशत भरा घुनघुट्टा डेम, खोले गए 4 गेट, शहर में नाले का उफान देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी
Heavy rain in Surguja: घुनघुट्टा डेम के 4 गेट खोले जाने से 60 गांवों तक सिंचाई हेतु नहरों के माध्यम से पहुंच रहा पानी, जिले में 24 घंटे के दौरान दर्ज की गई 31 मिमी औसत वर्षा, लुण्ड्रा तहसील में हुई सर्वाधिक बारिश
अंबिकापुर.heavy rain in Surguja: सरगुजा जिले में अच्छी बारिश की शुरुआत हो गई है। जिले के सभी तहसीलों में 24 घंटे के दौरान 31 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। झमाझम बारिश के कारण घुनघुट्टा डेम में 87 प्रतिशत तक पानी भर गया है। ऐसे में डेम के 4 गेट खोले गए हैं। डेम से निकलने वाले पानी से 60 गांवों के लोगों को नहर के जरिए पानी मिल रहा है। इधर बारिश के बीच शहरी व्यवस्था का निरीक्षण करने कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं एसपी सुनील शर्मा एक साथ निकले।
अंबिकापुर शहर के सत्तीपारा में कैलाश मोड़ के पास नाला उफान पर होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने स्वयं पहुंचकर वस्तुस्थिति का मुआयना किया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा के इंतज़ाम करने कहा तथा शहरवासियों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया।
इसी प्रकार उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों का भी जायजा लिया। कलेक्टर-एसपी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मार्ग में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था को सुदृढ करने के की बात कही।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी ऐसे क्षेत्रों का अवलोकन कर व्यवस्था बनाएं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव व एसडीएम पूजा बंसल मौजूद रहे।
60 गांवों तक सिंचाई के लिए पहुंच रहा पानी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में वर्तमान में लगातार हो रही अच्छी बारिश के कारण घुनघुट्टा बांध भर गया है। बांध में वर्तमान में 54.45 मिलीयन घनमीटर पानी भरा है जो कुल जलभराव क्षमता 62.05 मिलियन घन मीटर का 87.76 प्रतिशत है।
इसे देखते हुए बांध के 8 में से 4 गेट खोले गए हैं, जिसके माध्यम से 200 क्युबिक पानी नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांध के द्वारा दो नहरों के माध्यम से 60 गांवों के लोग सिंचाई का लाभ ले रहे हैं।
24 घंटे में दर्ज की गई 31 मिमी औसत वर्षा भू-अभिलेख शाखा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घंटे के दौरान 31 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 56.8 मिमी औसत वर्षा लुंड्रा तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 222.3 मिमी औसत वर्षा दजऱ् की गई है।
1 जून से 2 अगस्त तक अंबिकापुर तहसील में 237 मिमी, तहसील दरिमा में 160.8 मिमी, तहसील लुण्ड्रा में 189.9 मिमी, तहसील सीतापुर में 308.1 मिमी, तहसील लखनपुर में 273.2 मिमी, तहसील उदयपुर में 191.5 मिमी, तहसील बतौली में 190.2 मिमी एवं मैनपाट में 228 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गई है।
Hindi News / Ambikapur / झमाझम बारिश से 87 प्रतिशत भरा घुनघुट्टा डेम, खोले गए 4 गेट, शहर में नाले का उफान देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी