scriptपुलिस के लिए सिरदर्द बनी सिर कटी लाश, विशेष टीम कर रही जांच, इनाम की भी घोषणा | Head cut body: Head cut body headache for police, announced award | Patrika News
अंबिकापुर

पुलिस के लिए सिरदर्द बनी सिर कटी लाश, विशेष टीम कर रही जांच, इनाम की भी घोषणा

Head cut body: डेढ़ महीने पूर्व शहर के महामाया पहाड़ (Mahamaya pahad) से लगे गर्दनपाट नाले में टुकड़ों में मिला था युवक का शव (Young man dead body), शिनाख्त के लिए पुलिस ने झोंकी ताकत

अंबिकापुरAug 14, 2021 / 08:35 pm

rampravesh vishwakarma

Murder in Ambikapur

Police searching team

अंबिकापुर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्दनपाट के नाले से पुलिस की टीम ने 21 जून को एक युवक की सिर कटी लाश (Head cut dead body) बरामद की थी। इस मामले में अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, वहीं आरोपियों का भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस ने इस अंधे कत्ल (Blind murder) की गुत्थी को सुलझाने के लिए इश्तहार का फार्मूला अपनाया है।
इसमें आरोपियों का सुराग या फिर शव की पहचान कराने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा पुलिस ने की है। वहीं एसपी ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने विशेष टीम का भी गठन किया है।

7 दिन बाद भी नहीं मिला गर्दनपाठ में कटा सिर, 2 बोरे में टुकड़ों में मिली लाश को करना पड़ा दफन


अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्दनपाट के नाले में 21 जून को मिले एक सिर कटे अज्ञात शव की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ सके और अज्ञात शव को न्याय मिले, साथ ही आरोपी सलाखों के पीछे हो इन सब बिंदुओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने एक विशेष टीम का गठन किया है।
कई संगीन मामलों में आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुके एएसआई भूपेश सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कुछ दिनों से अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह बनी हुई है कि अब तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
दरअसल अज्ञात आरोपियों ने बड़े शातिराना अंदाज में शव के कई टुकड़े कर उन टुकड़ों को गर्दनपाट स्थित नाले में फेंक दिया था। यही नहीं अज्ञात शव के पहचान को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव के गर्दन को धड़ से अलग कर किसी अन्य जगह पर ठिकाने लगाया है।
जबकि अब तक गर्दन का पता नहीं चल सका है, इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि इस मामले के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम दिन रात मेहनत कर रही है ताकि अज्ञात शव की शिनाख्त हो व उसके हत्यारों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस कर रही कटी सिर की तलाश, गर्दनपाठ में बिना गर्दन कई टुकड़ों में मिली थी लाश


सभी थानों व अलग-अलग क्षेत्र में जारी किया इश्तहार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम ने एक और हथकंडा अपनाया है। पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों एवं अलग-अलग क्षेत्र में इश्तेहार जारी किया गया है। वही इश्तेहार के माध्यम से पुलिस ने अज्ञात शव का पहचान कराने वाले या फिर आरोपियों की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखेगी। बहरहाल अंधे कत्ल (Blind murder) की गुत्थी सुलझाने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है। वहीं देखने वाली बात होगी कि पुलिस द्वारा अपनाया गया इश्तेहार का फार्मूला आरोपियों तक पहुंचने में कितना कारगर साबित होगा।

Hindi News / Ambikapur / पुलिस के लिए सिरदर्द बनी सिर कटी लाश, विशेष टीम कर रही जांच, इनाम की भी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो