scriptहज यात्रा कराने सउदी अरब ले जाने नाम पर 150 लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार | Haj Yatra: More than 1 crore fraud from 150 people in the name of Haj | Patrika News
अंबिकापुर

हज यात्रा कराने सउदी अरब ले जाने नाम पर 150 लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

Haj Yatra: सरगुजा संभाग से ठगी के शिकार हुए कई लोगों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में दर्ज कराई रिपोर्ट, ट्रैवल एजेंट घर व कार्यालय से हो गया था फरार, पुलिस ने आरोपी ट्रैवल एजेंट (Travel agent) को शहर से ही किया गिरफ्तार

अंबिकापुरFeb 22, 2023 / 05:50 pm

rampravesh vishwakarma

Haj Yatra

Travel agent Imran Raja

अंबिकापुर. Haj Yatra: हज यात्रा कराने के नाम पर सरगुजा संभाग के करीब 150 लोगों से अंबिकापुर के एक ट्रैवल एजेंट द्वारा 1 करोड़ से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। लोगों ने सउदी अरब स्थित उमराह टूर के लिए ट्रैवल एजेंट को रुपए दिए थे लेकिन जब उन्हें वीजा नहीं मिला तो ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया, लेकिन वह शुरु में टालमटोल करता रहा। बाद में वह घर व कार्यालय से फरार हो गया था। इसके बाद लोगों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। अंबिकापुर के मायापुर निवासी एक युवक ने भी मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी ट्रैवल एजेंट को शहर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

अंबिकापुर के मायापुर निवासी फैजान आलम अंसारी ने मंगलवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कंस्ट्रक्शन का कार्य करता है। उसने अगस्त 2022 में अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स के एजेंट नवागढ़ मदरसा के पीछे निवासी इमरान रजा उर्फ इमरान शेख से हज यात्रा के लिए संपर्क किया था।
15 अगस्त 2022 को वह उसके घर आया और सउदी अरब स्थित उमराह टूर (हज यात्रा) का प्लान बताया। जब उसने ट्रैवल एजेंट से 8 लोगों की हज यात्रा का खर्च पूछा तो उसने 3 लाख 48 हजार रुपए बताया। इस पर उसने 3 लाख 1 हजार रुपए के 3 चेक उसे तत्काल दे दिए।
इसके कुछ दिन बाद 47 हजार रुपए का एक और चेक कुल 3 लाख 48 हजार रुपए दे दिए थे। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि इमरान रजा उर्फ इमरान शेख ने हज यात्रा के नाम पर कई लोगों से ठगी की है और फरार है।
जब उसने उसके घर व कार्यालय पर संपर्क किया तो वह नहीं मिला। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को शहर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

स्कूल की टेबल पर चखना और शराब की बोतल के साथ सोता मिला शिक्षक, वायरल वीडियो देख DEO ने दी ये सजा


इनके नाम से लिए थे 3.48 लाख रुपए
ट्रैवल एजेंट ने मायापुर निवासी प्रार्थी फैजान आलम अंसारी के अलावा उसके परिवार के अन्य सदस्यों शबा परवीन, जौरेज आलम अंसारी, अब्दुल नईम अंसारी, नाजमा खातुन, अंसार अहमद, जाहिदा बेगम व शहबाज अहमद को हज यात्रा ले जाने के नाम पर रुपए लिए थे। इधर ट्रैवल एजेंट द्वारा ठगी का मामला सामने आने पर मुस्लिम समुदाय के करीब 150 लोग धीरे-धीरे थाने पहुंचने लगे।

इतनी पी रखी थी शराब कि खुद पेट में मार लिया चाकू, चली गई जान, इधर नवविवाहिता ने की आत्महत्या


मुस्लिम समाज के 150 से अधिक लोग ठगी के बने शिकार
ट्रैवल एजेंट द्वारा हज यात्रा के नाम पर मुस्लिम समाज के करीब 150 लोगों से 1 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की गई है। वह मुंबई स्थित अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के लिए कार्य करता था।
उमराह टूर जाने के लिए जिन लोगों ने बुकिंग कराई थी उनमें से कई लोग मुंबई पहुंच गए थे लेकिन उन्हें वहां न तो वीजा मिला और न ही उनका नाम हज यात्रियों की लिस्ट में था।

Hindi News / Ambikapur / हज यात्रा कराने सउदी अरब ले जाने नाम पर 150 लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो