शहर के दत्ता कॉलोनी निवासी विकेश शर्मा जिओ कंपनी के टॉवर से संबंधित काम में कार्यरत है। वहीं शहर के मणिपुर निवासी मुकेश गोस्वामी भी जिओ कंपनी में ठेके पर गाड़ी चलवाता है। दोनों के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था।
28 मार्च को मुकेश गोस्वामी अपने साथी अजीत सिंह एवं 2 अन्य के साथ मिलकर जबरन विकेश शर्मा को कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान उससे गाली-गलौज करते हुए चारों ने उसकी लाठी डंडे से बेदम पिटाई कर दी थी। इसके बाद उसे शहर में कार से उतार दिया और फरार हो गए।
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीडि़त युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। विकेश शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 342, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी।
पता तलाश के दौरान पुलिस ने मणिपुर निवासी मुकेश गोस्वामी व अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आदतन अपराधी हैं। पुलिस ने दोनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहा ंसे उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि मुकेश गोस्वामी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
दूधमुंही बेटी को गोद में लेकर लौट रही शिक्षिका को बाइक ने मारी टक्कर, बेटी की मौत, मां गंभीर
कार्रवाई में ये रहे शामिलकार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक प्रविंद्र सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह, अजय तिवारी व सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।