अंबिकापुर. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Government scheme) के तहत गुरुवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान वधुओं के खाते में 35-35 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से डाले गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में शासकीय योजनाओं के माध्यम से आमजन को विभिन्न आयामों में सुविधाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में जिले में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंद परिवारों को विवाह में होने वाले व्यय में राहत मिल रही है।
कार्यक्रम(Government scheme) में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजना में बड़ा बदलाव लाते हुए शासन द्वारा वधू के खाते में इस वर्ष 35 हजार रुपए की राशि देने की शुरुआत की गई है, जिससे वे अपने दाम्पत्य जीवन के लिए अपनी इच्छा अनुसार राशि का उपयोग कर सके।
उन्होंने सभी जोड़ों को सुखी जीवन की शुभकामनाएं (Government scheme) प्रेषित की। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सरगुजा जिले में 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। वे नए जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
Government scheme: जरूरतमंद परिवारों की होती है मदद
लुंड्रा विधायक ने कहा कि शासन की इस योजना (Government scheme) से उन गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की बड़ी मदद होती है, जिन्हें कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण सामान्य रूप से विवाह का खर्च उठाने में दिक्कतें होती है। जरूरतमंद परिवारों की इन्हीं समस्याओं को दूर करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना महती भूमिका निभा रही है।
मुख्यमंत्री (Government scheme) के नेतृत्व में हमारा प्रयास सदा आपके कल्याण की दिशा में प्रयास करना है। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने भी सभी दंपत्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Government scheme) के व्यय मापदंडों में बदलाव लाते हुए अब वधु के खाते में 35 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। विवाह आयोजन व्यवस्था में 8 हजार रुपए एवं वैवाहिक सामग्री हेतु 7 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं।
इस तरह प्रति जोड़ा 50 हजार रुपए की राशि निर्धारित है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण, विवाहित जोड़े और उनके परिजन उपस्थित रहे।
शहर की खबरें:
Hindi News / Ambikapur / Government scheme: 366 जोड़ों की हुई शादी, दुल्हनों के खाते में डाले गए 35-35 हजार रुपए