घटना की सूचना पर एएसपी अम्बिकापुर भी पहुंचे थे। युवती की पहचान कर ली गई है। युवती के गले में दुपट्टा भी फंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या (Murder) कर उसका शव जंगल में फेंका होगा। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
देवर ने दोस्त के साथ मिलकर भाभी को उतारा मौत के घाट, घर से 2 किमी दूर फेंकी लाश
लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जामडीह निवासी 19 वर्षीय शाहिना फिरदौसी पिता जाकिर हुसैन 2 मार्च से घर से लापता थी। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं कराई थी।
इसी बीच शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव से लगे जंगल में एक युवती का शव देखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल गांव के जनप्रतिनिधियों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों युवती की पहचान शाहिना के रूप में की। सूचना पर अंबिकापुर एएसपी ओम चंदेल भी मौके पर पहुंचे थे।
पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या, थाने में बोला गिरकर हुई मौत, आरोपी पति को मिला आजीवन कारावास
सड़ चुका था शवएएसपी ने बताया कि 3 दिन होने के कारण लाश सड़ चुकी है। ऐसे में शरीर पर मारपीट के चोट के निशान का भी पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि युवती 2 मार्च को अपने घर से बिना बताए गायब थी। परिजन द्वारा इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी।
हिरासत में लिए गए युवक
युवती के गले में दुपट्टा भी फंसा मिला है, इससे पुलिस भी इसे हत्या (Murder) मान कर जांच कर रही है। शक के आधार पर पुलिस गांव व आस-पास के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।