प्राइवेट स्कूलों द्वारा जिस तरह से पुस्तकों में फिक्स दुकानदारी से कमीशन की कमाई की जाती है। इसी तर्ज पर स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन द्वारा दुकानदार से मिलीभगत कर मोटी रकम कमाई गई है ।
इस संबंध में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव ने कहा कि इसकी शिकायत मुझे भी मिली है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं प्राचार्य संजय कुमार वर्मा ने कहा कि मुझे आपके माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है, शासन से निर्देश है कि अलग से कोई भी पृथक सिलेबस नहीं चलाना है। इस मामले की जांच कराते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।
एनएच किनारे खड़े होकर घोड़ा गाड़ी देख रहे बालक को कंटेनर वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
अभिभावकों को किया गया गुमराह स्कूल के प्रधानपाठक एवं शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को यह बोलकर गुमराह किया गया कि शासन द्वारा जिन विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है, इसके अतिरिक्त दो या तीन विषयों की पढ़ाई हम लोगों द्वारा कराई जाएगी। इन सभी पुस्तकों को बाजार से खरीदना होगा।
इससे अभिभावक शिक्षकों की बातों पर विश्वास कर बाहर से पुस्तक खरीदने को मजबूर हो गए। क्षेत्र के बहुत से ऐसे परिवार के जिनके परिजन काफी गरीब हैं जिन्होंने अपने बच्चे का प्रवेश स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराया है, उनके ऊपर स्कूल प्रबंधन द्वारा दबाव बनाकर पुस्तकों की बाहर से खरीदी कराई गई है।
मामला गंभीर, कराएंगे जांच
मामला काफी गंभीर है, इस विषय पर सूक्ष्म जांच कर जांच प्रतिवेदन सरगुजा कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
सूरज प्रताप सिंह, बीईओ, लखनपुर