scriptकलेक्टर व एसपी ने उर्वरक दुकानों में उपलब्ध खाद की देखी गुणवत्ता, जांच के लिए उडऩदस्ता दल भी बनाया | Fertilizers: Collector-SP see fertilizers availability in shops | Patrika News
अंबिकापुर

कलेक्टर व एसपी ने उर्वरक दुकानों में उपलब्ध खाद की देखी गुणवत्ता, जांच के लिए उडऩदस्ता दल भी बनाया

Feretilizers: खाद-बीज की सैंपल चेकिंग हेतु कृषि व राजस्व की संयुक्त टीम भी कर रही जांच, मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया है निर्देश

अंबिकापुरJul 30, 2023 / 09:24 pm

rampravesh vishwakarma

Fertilizers

Collector-SP inspection in fertilizers shops

अम्बिकापुर. Fertilizers: कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने शनिवार को निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां आकस्मिक निरीक्षण कर खाद, बीज की उपलब्धता और गुणवत्ता देखी, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए गए। मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन कलेक्टर ने खाद-बीज की सैंपल चेकिंग हेतु कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को लगातार औचक निरीक्षण करने निर्देशित किया है एवं स्वयं भी समीक्षा कर रहे हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग के उडऩदस्ता दल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विक्रय केन्द्रों पर खाद-बीज एवं दवा दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेसर्स शंकर ट्रेडिंग खरसिया चौक द्वारा भण्डारित 3994 बोरी रासायनिक खाद का भण्डारण पाया गया।
दस्तावेजों का मिलान किया गया। जांच प्रदर्शित सूचना पटल पर सही पाया गया। निरीक्षण दल द्वारा उक्त दुकान पर दैनिक विक्रय पंजी व स्टॉक पंजी से भौतिक सत्यापन का मिलान किया गया जिसमें स्रोत प्रमाण पत्र अनुसार खाद का भण्डारण व विक्रय किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा किसानों को सही कीमत व उनके मांग अनुसार समय पर खाद उपलब्ध हो सघन अभियान चलाया जा रहा है एवं आगे भी प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगा।

कलेक्टर व एसपी ने उर्वरक दुकानों में उपलब्ध खाद की देखी गुणवत्ता, जांच के लिए उडऩदस्ता दल भी बनाया
इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि जीएस धुर्वे, सहायक उडऩदस्ता प्रभारी सुरेन्द्र अहिरवार, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक राम कुमार, धर्मेन्द्र सिंह तथा पटवारी सतीश, विनय एक्का एवं ज्योति कुजूर उपस्थित रहे।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त पाठ्यक्रम के नाम पर किताबों की फिक्स दुकानदारी, शिक्षक कर रहे कमीशनखोरी


जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का भी गठन
किसानों को नकली खाद, बीज के विक्रय की रोकथाम, निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल गठित किया गया है। उडऩदस्ता दल में सम्पूर्ण जिले के लिए सहायक संचालक कृषि गंभीर सिंह धुर्वे को नोडल अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी एनके आईच, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेन्द्र अहिरवार तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अमित सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कृषि अनुभाग अम्बिकापुर के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो को नोडल अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस पवार, कृषि विकास अधिकारी विनायक पाण्डेय तथा कृषि विकास अधिकारी हरित सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कृषि अनुभाग सीतापुर हेतु एसडीओ कृषि अधिकारी अनिता एक्का को नोडल, कृषि विकास अधिकारी संतोष बेक, कृषि विकास अधिकारी शैलेन्द्र विश्वकर्मा, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी संजय यादव तथा ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहायक नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Ambikapur / कलेक्टर व एसपी ने उर्वरक दुकानों में उपलब्ध खाद की देखी गुणवत्ता, जांच के लिए उडऩदस्ता दल भी बनाया

ट्रेंडिंग वीडियो