गौरतलब है कि जशपुर जिले से 2 हाथियों का दल अपने एक शावक के साथ सरगुजा में घुस कर उत्पात मचा रहा है। बतौली और लुंड्रा वन परिक्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद पिछले 2 दिन से तीनों हाथियों ने अंबिकापुर वनमंडल क्षेत्र में उत्पात मचाया। गुरुवार की रात को अपने पति के साथ खेत में मक्के की फसल की रखवाली कर रही एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला था।
बलरामपुर की ओर निकल गए हाथी
वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे ने बताया कि पिता-पुत्र पर हमला करने के बाद तीनों हाथी बलरामपुर जिले की ओर निकल गए हैं। वहीं ग्रामीणों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया गया है, ताकि रात में ग्रामीण घर से बाहर निकले तो टॉर्च की रोशनी में निकले।
दी गई सहायता राशि
हाथी के हमले में घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे ने बताया कि दोनों की स्थिति ठीक है। दोनों का इलाज चल रहा है। विभाग की ओर से ३ हजार रुपए की सहायता राशि वितरण किया गया है।