गुड्डी पति किशुन 45 वर्ष शहर से लगे ग्राम भकुरा की रहने वाली थी। वह प्रतिदिन घर से कुछ दूरी पर खेत में लगे मक्के की फसल की रखवाली पति के साथ मचान पर चढक़र करती थी। गुरुवार की रात को पति-पत्नी मचान पर बैठकर रखवाली कर रहे थे।
शुक्रवार की अलसुबह करीब 5 बजे मक्के के पौधे रौंदने की आवाज सुनकर पति ने उठकर देखा कि मचान से कुछ दूर पर एक हाथी अपने शावक के साथ फसल रौंद रहा है। हाथियों के डर से पति-पत्नी मचान से उतरकर भागने लगे। इधर एक हाथी मचान के पास ही था, अंधेरा होने के कारण दोनों उसे देख नहीं पाए।
इसी बीच मचान के पास वाले हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला। पति ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को वहां से खदेड़ा। महिला के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
कइयों को चंगुल में फंसाया लेकिन अंबिकापुर की महिला की वजह से खुद फंस गया अंतरराज्यीय गिरोह, नोएडा से 3 गिरफ्तार
तीन हाथी पहुंचे थे गांव मेंपरिजन के अनुसार 3 हाथी गांव में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हाथियों (Elephants) का यह दल जशपुर की ओर से आया है। खैरबार के समीप ग्राम मलगवां की ओर से हाथियों का दल भकुरा में पहुंचा है। वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों को हाथियों से सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेड़ा गया है।