scriptकलेक्टर बंगला के पास 1.75 लाख के नशीले कफ सिरप व 3 हजार टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार | Drug smuggling: Young man arrested with 1.75 lakh drugs | Patrika News
अंबिकापुर

कलेक्टर बंगला के पास 1.75 लाख के नशीले कफ सिरप व 3 हजार टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार

Drug smuggling: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, शहर के ही युवक नशे के अवैध कारोबार में हैं लिप्त

अंबिकापुरSep 16, 2023 / 09:15 pm

rampravesh vishwakarma

smugglers.jpg
अंबिकापुर. drug smuggling: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने 1 लाख 20 हजार के नशीले कफ सिरप के साथ 2 तस्करों को दबोचा था। इसी बीच शनिवार को पुलिस ने कलेक्टर बंगला के आगे डीसी रोड स्थित जनपद पारा तिराहे के पास एक युवक को 49 नग नशीले कफ सिरप व 3 हजार नशीली टेबलेट्स के साथ युवक को गिरफ्तार किया। जब्त नशीले सिरप व टेबलेट्स की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा सभी थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार (Illegal business) मे लिप्त संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में 15 सितंबर को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कलेक्टर बंगला के आगे डीसी रोड जनपद पारा तिराहा के पास काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा।

Video: ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस, 1.20 लाख रुपए के नशीले कफ सिरप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक गुप्ता उर्फ मोनू पिता शंकर प्रसाद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी घुटरापारा का होना बताया। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से 49नग प्रतिबंधित कफ सिरप, 3 हजार नग नशीले टेबलेट जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। जब्त सिरप व टेबलेट्स की कीमत 1 लाख 75 हजार बताई जा रही है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, मंटू गुप्ता, शाहबाज अंसारी व शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / कलेक्टर बंगला के पास 1.75 लाख के नशीले कफ सिरप व 3 हजार टेबलेट्स के साथ युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो