scriptCG Drone Delivery: अब ड्रोन की मदद से होगी डिलीवरी, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ, जानिए details | Drone Delivery: Now delivery will be done with help of drones | Patrika News
अंबिकापुर

CG Drone Delivery: अब ड्रोन की मदद से होगी डिलीवरी, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ, जानिए details

Rural Development: कई बार ऐसा होता है कि आपातस्थिति के कारण समय पर दवा उपलब्ध न होने के कारण मरीज का इलाज शुरू नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना ड्रोन टेक्निक इन हेल्थ केयर की शुरुआत की है।

अंबिकापुरMar 05, 2024 / 12:54 pm

Shrishti Singh

ambikapur.jpg
Ambikapur News: कई बार ऐसा होता है कि आपातस्थिति के कारण समय पर दवा उपलब्ध न होने के कारण मरीज का इलाज शुरू नहीं हो पाता है। (Drone special) ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना ड्रोन टेक्निक इन हेल्थ केयर की शुरुआत की है। (Drone Delivery in CG) इसके लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का भी चयन किया गया है। अंबिकापुर (Ambikapur) मेडिकल कॉलेज व उदयपुर स्वास्थ्य केन्द्र से आपात स्थिति में जीवन रक्षक दवाइयां, सैंपल व जरूरी वैक्सीन लाने-ले जाने का काम ड्रोन से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Dham: रायपुर से आज रामलला के दरबार रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, CM साय दिखाएंगे हरी झंडी

इस कार्य के लिए चार कंपनियों द्वार ट्रायल का कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी का ट्रायल सफल रहा है, अब आगे निविदा प्रक्रिया करने की तैयारी की जा रही है। जिस कंपनी की गुणवत्ता अच्छी रहेगी, उसे ही कार्य दिया जाएगा। दरअसल कंपनियों की ट्रायल रिपोर्ट भेेजे जाने के बाद निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने में पूरा मार्च बीत जाएगा। इसलिए नए वित्तीय वर्ष में किसी एक कंपनी को कार्य मिलने के बाद अप्रैल-मई के बीच में मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ड्रोन सेवा प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पायलट प्रोजेक्ट में अंबिकापुर भी

केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन सेवा के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भी चयनित हुआ है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल-मई के बीच सैंपल व दवाओं को लाने-ले जाने के लिए यहां ड्रोन सेवा प्रारंभ हो सकती है। ड्रोन सेवा के लिए चार कंपनियों रेड विंग, टेक इगल, स्काई एयर व तवास ने अलग-अलग तिथियों में ट्रायल किया। ट्रायल के दौरान कंपनियों ने मेडिकल कॉलेज से 40 किमी दूर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ड्रोन से 30 मिनट में सैंपल पहुंच गया। फिर उदयपुर से भी सैंपल आने में 30 मिनट का ही समय लगा। चारों कंपनियों का ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा शासन को भेज दी गई है।
ड्रोन की कमान संभालेंगी आरती व संध्या

अब निविदा प्रक्रिया करने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य ड्रोन के माध्यम से सैंपल, किट, रिजेंट, जीवन रक्षक दवाइयों को आसानी से व काफी कम समय में पहुंचाना है। यह व्यवस्था स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए दूरगामी सोच का परिणाम है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में और वृद्धि होगी। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ड्रोन की कमान स्व सहायता समूहों से जुड़ीं आरती व संध्या संभालेंगी। इन्होंने दिल्ली में ड्रोन संचालन में ट्रेनिंग ली है।
यह भी पढ़ें

सुकमा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, पल्स पोलियो की बजाय आइस पैक का जेल पिला दिया, 40 बच्चों की हालत बिगड़ी

चारों कंपनियों का ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब निविदा की प्रक्रिया होगी, इसमें जिसका दर व गुणवत्ता अच्छी रहेगी, उस कंपनी को टेंडर स्वीकृत होगा, फिर शासन के निर्देशानुसार ड्रोन सेवा प्रारंभ हो जाएगी। -डॉ. रमणेश मूर्ति, डीन, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर

Hindi News / Ambikapur / CG Drone Delivery: अब ड्रोन की मदद से होगी डिलीवरी, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ, जानिए details

ट्रेंडिंग वीडियो