scriptकुर्सी से उठने कहा तो कर दी डॉक्टर की पिटाई, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बंद किया काम, फिर… | Doctor's beaten: asked to get up from chair, young man beaten doctor | Patrika News
अंबिकापुर

कुर्सी से उठने कहा तो कर दी डॉक्टर की पिटाई, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बंद किया काम, फिर…

Doctor’s Beaten: रात्रिकालीन ड्यूटी में पदस्थ जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) के साथ मारपीट के बाद लामबंद हो गए डॉक्टर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया, कार्रवाई तथा समझाइश के बाद काम पर लौटे डॉक्टर

अंबिकापुरDec 22, 2021 / 12:41 am

rampravesh vishwakarma

Beaten doctor

Doctor’s beaten

अंबिकापुर. Doctor’s Beaten: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। चिकित्सक के साथ मारपीट (Doctor’s beaten) किए जाने से नाराज अस्पताल के अन्य चिकित्सक (Doctor’s) व कर्मचारी काम छोड़कर लामबंद हो गए। सूचना पर पुलिस व अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद चिकित्सक काम पर वापस लौटे। दरअसल सोमवार की रात एक आरोपी नर्सिंग कक्ष (Nursing Room) में डॉक्टर की बगल की कुर्सी पर बैठ गया था। जब अन्य स्टाफ आए तो डॉक्टर ने उसे कुर्सी से उठने व वहां से जाने कहा, इससे नाराज आरोपी ने डॉक्टर की पिटाई कर दी।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने रात में मरीजों की परेशानी को देखते हुए सभी वार्डों में रात्रिकालीन एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई है। सोमवार की रात को मेल सर्जिकल वार्ड में डॉ. आनंद की ड्यूटी लगाई गई थी। रात करीब 9.30 बजे नर्सिंग कक्ष में डॉक्टर बैठे थे। इसी बीच बगल के कुर्सी पर एक व्यक्ति बैठ गया।
कुछ देर बाद वार्ड से डॉक्टर के सहयोगी नर्सिंग कक्ष पहुंचे तो डॉक्टर आनंद ने बगल के कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को जाने को कहा। इस बात से नाराज व्यक्ति गुस्से में आकर डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगा। इसे देख अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया।

ममता बनर्जी के गढ़ में डॉक्टर से मारपीट के विरोध में डॉक्टरों ने सिर पर लगाई पट्टी, कहा- ‘हमें मारोगे तो तुम्हे कौन बचाएगा’


डॉक्टरों ने किया काम बंद
जूनियर डॉक्टर से मारपीट किए जाने से नाराज अन्य चिकित्सक व कर्मचारी काम छोड़कर लामबंद हो गए। सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस व अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों को समझाइश दी। इधर पुलिस मारपीट करने वाले युवक को पकड़कर थाने लाई।

कार सवार 2 बदमाशों ने बीच शहर नर्स को पीटा, रोड पर घसीटा भी, बचाने आए डॉक्टर की भी पिटाई


दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट
जूनियर डॉक्टर की पिटाई (Beaten Junior Doctor) के मामले ने तूल पकड़ लिया था। डॉक्टर भी काम बंद कर प्रदर्शन करने लगे थे, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद मामला शांत हुआ। इधर पलिस का कहना है कि डॉक्टर द्वारा अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं कराई गई है।

Hindi News / Ambikapur / कुर्सी से उठने कहा तो कर दी डॉक्टर की पिटाई, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बंद किया काम, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो