हिंदू पंचांग (Hindu panchang) के अनुसार 4 नवंबर 2021 यानि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को इस बार दिवाली मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार तुला राशि में सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा ग्रहों की मौजूदगी के कारण दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस बार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा तथा लाभ ही लाभ होगा।
इस बार की दिवाली में शुभ योग (Shubh Yog) बन रहा है। गौरतलब है कि तुला राशि के स्वामी शुक्रहैं। मां लक्ष्मी की पूजा से शुक्र ग्रह की शुभता में वृद्धि होती है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्रको लग्जरी लाइफ, सुख-सुविधाओं आदि का कारक माना गया है।
इस वर्ष की दिवाली में अमावस्या तिथि 4 नवंबर को सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो मध्य रात्रि 2 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। 4 नवंबर को मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 9 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक है। करीब 2 घंट की पूजा अवधि है।