scriptदिल्ली की युवती की कॉलेज के बाहर मिली लाश, हत्या के बाद साड़ी में बांधकर फेंका | Delhi girl murder: Delhi girl dead body found in near PG college | Patrika News
अंबिकापुर

दिल्ली की युवती की कॉलेज के बाहर मिली लाश, हत्या के बाद साड़ी में बांधकर फेंका

Delhi girl murder: आधार कार्ड (Aadhar card) से पुलिस ने की पहचान, शहर की पुलिस ने दिल्ली पुलिस से किया संपर्क, परिजनों का पता करने पुलिस दिल्ली हुई रवाना, पीएम रिपोर्ट (Post mortem report) आने के बाद ही मौत और उसके साथ संभावित ज्यादतियों का होगा खुलासा

अंबिकापुरNov 06, 2021 / 04:46 pm

rampravesh vishwakarma

Police and FSL team on the spot

Delhi girl murder

अंबिकापुर. Delhi Girl murder: शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित पीजी कॉलेज परिसर से लगे अहाते के पास शुक्रवार की सुबह लोगों ने साड़ी में बंधी एक लाश देखी। इसकी सूचना उन्होंने गांधीनगर पुलिस को दी।
पुलिस ने साड़ी खुलवाकर देखा तो उसमें एक युवती की लाश बंधी थी। पास ही एक आधार कार्ड पड़ा था, इस आधार पर युवती की पहचान उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की युवती के रूप में की गई।
यह खबर कुछ ही देर में शहर में आग की तरह फैल गई। युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस आगे की जांच के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

दिवाली की सुबह शहर के पीजी कॉलेज अहाते से लगे स्ट्रीट लॉन में साड़ी में बंधी एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच की।

3 दिन से घर से गायब युवती की जंगल में मिली लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका

युवती के लाश के पास ही एक आधार कार्ड मिला, इससे उसकी पहचान उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर निवासी संतोषी के रूप में की गई। प्रथमदृष्ट्या युवती की हत्या के बाद शव यहां फेंकने की पूरी संभावना जताई गई है। युवती की लाश यहां कैसे आई, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर भीड़भाड़ वाली जगह पर युवती की लाश मिलने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस पीजी कॉलेज के आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हत्या के आरोपियों का पता चल सके। पुलिस ने युवती का शव पीएम पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है।

200 फिट नीचे खाई में मिली महिला की अद्र्धनग्न लाश, पहचान छिपाने कातिलों ने जला दिया है चेहरा


दिल्ली पुलिस ने किया संपर्क
आधार कार्ड में दिल्ली की युवती के रूप में पहचान होने के बाद गांधीनगर पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया। पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। इधर पुलिस उसकी हत्या व हत्या से पूर्व हुई उसके साथ संभावित बलात्कार जैसी घटना के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / दिल्ली की युवती की कॉलेज के बाहर मिली लाश, हत्या के बाद साड़ी में बांधकर फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो