सूरजपुर निवासी नीरज मित्तल का दरिमा थाना क्षेत्र में राइस मिल स्थित है। राइस मिल की देखरेख मुंशी सोनू मेहता द्वारा की जाती है। 2 सितंबर की रात करीब 11 बजे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोग राइस मिल की दीवार को फांद कर अंदर घुस गए और मुंशी के साथ मारपीट कर राइस मिल की चाभी छीन ली।
इसके बाद 250 बोरा धान पिकअप में लोड कर डकैती कर ले गए। मुंशी ने घटना की जानकारी राइस मिल संचालक को दी। संचालक नीरज मित्तल ने मामले की रिपोर्ट 3 सितंबर को दरिमा थाने में दर्ज कराई थी।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
साथियों की बर्खास्तगी से नाराज सरगुजा जिले के 105 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा सामूहिक त्याग पत्र
ये 7 आरोपी गिरफ्तारपुलिस ने आरोपी अमित सिंह पिता चमन सिंह 25 वर्ष निवासी जमदई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, संकित मिंज पिता सिली मिज उम्र 21 वर्ष निवासी परसा थाना कोतवाली अंबिकापुर, मनीष एक्का पिता सुधन उम 19 वर्ष निवासी नेवरी थाना झखराखांड जिला मनेन्द्रगढ़, पिंटू लकड़ा पिता बदन साथ उम्र 19 वर्ष निवासी जगरनाथपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर,
हेमंत चौधरी पिता बलिन्दर चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी जमदई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, प्रहलाद पिता पतिराम उम्र 28 वर्ष निवासी कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा, प्रदीप राजवाड़े पिता मानसाय उम्र 30 वर्ष साकिन करंजी थाना दरिमा जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को धारा 395, 412 के तहत रविवार को जेल भेज दिया।
गैरमर्द के साथ पत्नी को देख पति लगाने लगा फांसी तो बेटों ने बचाई जान, कुछ देर बाद बड़े बेटे ने लगा ली फांसी
आरोपियों के कब्जे से धान बरामदपुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, 2 नग मोटरसाइकिल, 250 बोरा धान कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए बरामद किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, विवेक राय, संजय केरकेट्टा, अनुग्रस तिर्की व दिनेश मिंज शामिल रहे।