सूरजपुर कलक्टर रणबीर शर्मा ने स्वयं कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) होने की जानकारी दी है तथा होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी को टेस्ट कराने कहा है। उन्होंने सभी जिले वासियों से कोरोना के निर्धारित गाइडलाइन का ईमानदारी से पालन करने कहा है।
सभी प्रशासनिक अमले,
स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए निरंतर अच्छा कार्य करते हुए कोरोना महामारी से जंग जीतने की बात कही है।
लॉकडाउन में कोई बेवजह बाहर तो नहीं घूम रहा है, जानने निकले कलक्टर-एसपी, जूता दुकान खुला देखा तो…
मंगलवार को सात घंटे के भीतर 3 कोविड मरीजों की मौतसरगुजा जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना विस्फोट हो रहा है। पिछले दो दिन से 500 से करीब कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़े भी कम नहीं है। लॉकडाउन लगने की तारीख १३ अप्रैल से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं मंगलवार को सात घंटे के अंदर तीन मरीजों की मौत हो गई है। शहर के प्रतापपुर नाका निवासी ३५ वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 19 अपै्रल मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसकी इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 3.30 बजे मौत हो गई।
यहां कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, एक को कोविड अस्पताल से बाहर ले जाने की चल रही थी तैयारी
वहीं दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम नवानगर निवासी 55 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप से पीडि़त थी। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसे 19 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 20 अपै्रल की सुबह 4.10 बजे मौत हो गई। बौरीपारा अंबिकापुर निवासी 68 वर्षीय पुरूष हाई बीपी से पीडि़त, मधुमेह से पीडि़त था।
कोरोना संक्रमित (Covid-19) पाए जाने पर उसे इलाज के लिए 19 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 20 अपै्रल की सुबह 10 बजे मौत
(Death from corona) हो गई।