scriptनिजामुद्दीन मरकज से सरगुजा लौटे थे 8 जमाती, इनके घरों के चारों ओर 1 किमी तक रहने वाले लोगों के लिए की गई ये तैयारी | Covid-19: 8 Jamati returned in Surguja from Nizamuddin Markaz, now... | Patrika News
अंबिकापुर

निजामुद्दीन मरकज से सरगुजा लौटे थे 8 जमाती, इनके घरों के चारों ओर 1 किमी तक रहने वाले लोगों के लिए की गई ये तैयारी

Covid-19: सोमवार से सघन जांच अभियान शुरू करेगा स्वास्थ्य विभाग, सभी आठ लोगों की रिपोर्ट आई थी निगेटिव, एहतियातन लिया जाएगा सैंपल

अंबिकापुरApr 12, 2020 / 09:35 pm

rampravesh vishwakarma

निजामुद्दीन मरकज से सरगुजा लौटे थे 8 जमाती, इनके घरों के चारों ओर 1 किमी तक रहने वाले लोगों के लिए की गई ये तैयारी

Returned from Markaj

अंबिकापुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट में है। अब मरकज से आए हुए लोगों के घर से 1 किमी दूरी तक के लोगों की सैम्पल लेने की तैयारी की जा रही है। सोमवार से स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर कार्रवाई शुरू करने वाली है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी में हैं, वहीं पूर्व में चिन्हांकित लोग जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, उनके भी घर के आसपास के लोगों की सैम्पल लेने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तीन बिन्दुओं का निर्धारण किया गया है। इसके तहत ही कलस्टर जांच के लिए सैम्पल लिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को पूरे जिले में करने की तैयारी में है, ताकि सरगुजा के अंदर किसी प्रकार से संक्रमण नहीं फैल सके। दिल्ली के मरकज से 8 लोग वापस अंबिकापुर लौटे थे, जिनके सैम्पल लिए गए थे।
हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, लेकिन हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी के घर से चारों तरफ 1 किमी की दूरी तक निवास कर रहे लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जाएगी।

बुजुर्गों के अलावा अन्य की लक्षण देख की जाएगी जांच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में बुजुर्गों का सैम्पल सबसे पहले लिया जाएगा। इसके बाद ही जिन्हें खांसी, सर्दी होगी उनके सैम्पल लिए जाएंगे। इसके साथ ही तम्बाकू सेवन करने वालों के भी सैम्पल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि तम्बाकू सेवन करने वाले कहीं भी थूकते हैं, इससे संक्रमण फैलने की संभावना है।

किया जाएगा पूर्ण लॉकडाउन
पॉजिटिव केस मिलने पर उस पूरे क्षेत्र को पूरी तरह से हॉटस्पॉट करते हुए लॉकडाउन कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र में किसी को न तो बाहर से आने की अनुमति दी जाएगी और न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

लक्षण मिलने पर सीधे ले जाया जाएगा रायपुर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई भी पॉजिटिव केस मिलता है तो उसे अस्पताल नहीं लाया जाएगा। उस क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन करते हुए सीधे पीडि़त को रायपुर एम्बुलेंस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भेज दिया जाएगा।
उससे पूर्व उसका स्वास्थ्य टीम द्वारा उसके घर में ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उसके स्वास्थ्य को देखते हुए ही परिवहन की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि रायपुर तक पहुंचने में 12 घंटे का समय लगेगा।
मरकज जमाती से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Nizamudding markaz

Hindi News / Ambikapur / निजामुद्दीन मरकज से सरगुजा लौटे थे 8 जमाती, इनके घरों के चारों ओर 1 किमी तक रहने वाले लोगों के लिए की गई ये तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो