कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी में हैं, वहीं पूर्व में चिन्हांकित लोग जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, उनके भी घर के आसपास के लोगों की सैम्पल लेने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तीन बिन्दुओं का निर्धारण किया गया है। इसके तहत ही कलस्टर जांच के लिए सैम्पल लिया जाएगा।
बुजुर्गों के अलावा अन्य की लक्षण देख की जाएगी जांच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में बुजुर्गों का सैम्पल सबसे पहले लिया जाएगा। इसके बाद ही जिन्हें खांसी, सर्दी होगी उनके सैम्पल लिए जाएंगे। इसके साथ ही तम्बाकू सेवन करने वालों के भी सैम्पल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि तम्बाकू सेवन करने वाले कहीं भी थूकते हैं, इससे संक्रमण फैलने की संभावना है।
किया जाएगा पूर्ण लॉकडाउन
पॉजिटिव केस मिलने पर उस पूरे क्षेत्र को पूरी तरह से हॉटस्पॉट करते हुए लॉकडाउन कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र में किसी को न तो बाहर से आने की अनुमति दी जाएगी और न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।
लक्षण मिलने पर सीधे ले जाया जाएगा रायपुर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई भी पॉजिटिव केस मिलता है तो उसे अस्पताल नहीं लाया जाएगा। उस क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन करते हुए सीधे पीडि़त को रायपुर एम्बुलेंस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भेज दिया जाएगा।