जिले में कोरोना संक्रमण (Covid-19) अब जानलेवा साबित हो रहा है। संक्रमण के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक जिले में कोरोना से 22 लोगों की मौत (Corona positive death) हो चुकी है।
गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल के आईसीयू में अब जगह नहीं
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical college hospital) में बने कोविड वार्ड में 67 मरीज भर्ती हैं। इसमें 10 मरीजों की स्थिति गंभीर है। इन मरीजों को आईसीयू में रख कर इलाज किया जा रहा है।
कंटेनमेंट में लोग कर रहे सहयोग
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए 7 दिन के लॉकडाउन में शहरवासियों का भी सहयोग मिल रहा है। जिस तरह से जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है व मौत के भी आंकड़े बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
12 सौ से ज्यादा मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उसी रफ्तार में मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। सरगुजा में अब तक 2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं जिले का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा रहा है। अब तक 12 सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक 44 हजार 477 की हो चुकी है जांच
पिछले दो महीने से जिले में कोरोना की जांच में काफी तेजी आई है। हर रोज मानें तो 800 से 900सैंपलों की जांच की जा रही है। जिले में 13 हजार 553 आरटीपीसीआर, ट्रू नॉट से 2913, एंटीजेन 28011 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, यानि जिले में 44 हजार 477 सैंपलों की जांच हो चुकी है।