सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंट निवासी खिजर खान पिता इजराइल खान उम्र 30 वर्ष जो रोजगार की तलाश में 2 अन्य दोस्तों के साथ बैंगलुरू में पिछले 5 वर्षों से एक कपड़े की फैक्टरी में काम करता था। सभी अलग-अलग किराए के मकान में रहते थे।
मृतक खिजर खान मां-बाप का बड़ा बेटा था। उसके सहारे ही परिवार का भरण-पोषण हो रहा था। अचानक बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सईदा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। सईदा ने रोते हुए कहा कि बेटे से शुक्रवार की रात को काफी देर तक बात हुई थी। 7 मई को उसकी बहन की शादी है। वह शादी में शामिल होने ट्रेन का रिजर्वेशन करा चुका था। उसकी ट्रेन रविवार को थी।
शव मंगाने की जा रही पहल
सीतापुर एसडीओपी धु्रवेश जायसवाल ने बताया कि मृतक के शव को वापस मंगाने की पहल की जा रही है। बैंगलुरू के एचएसओ से बात हुई है। शव को सौंपने के लिए वारिस की जरूरत पड़ती है। शव लेने के लिए मृतक के दोस्त मुस्तफा से बात हुई है। वहां की पुलिस सारी प्रक्रिया पूर्ण कर मुस्तफा को शव सौंप देगी।