scriptबहन की शादी से पहले भाई ने बैंगलुरू में की आत्महत्या, एक दिन पहले ही कहा था- मां, मैं घर आ रहा हूं | Commits suicide: Young man commits suicide in Banglore | Patrika News
अंबिकापुर

बहन की शादी से पहले भाई ने बैंगलुरू में की आत्महत्या, एक दिन पहले ही कहा था- मां, मैं घर आ रहा हूं

Commits suicide: 16 अप्रैल को ट्रेन में टिकट की करा ली थी बुकिंग, घर आने से एक दिन पूर्व फांसी लगाने की घटना से परिजन सदमे में, माता-पिता, बहन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अंबिकापुरApr 15, 2023 / 09:15 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide

Young man who suicide in Banglore

अंबिकापुर. Commits suicide: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक ने बैंगलुरू में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बैंगलुरू में किराए के मकान में रहकर कपड़ा फैक्टरी में काम करता था। उसकी मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मृतक की बहन की शादी ७ मई को होने वाली थी। वह शादी में शामिल होने आने वाला था। मृतक की मां का कहना है कि बेटे से शुक्रवार की रात को बात हुई थी। वह रविवार को घर आने के लिए ट्रेन पकडऩे वाला था। अचानक शनिवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिली।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेंट निवासी खिजर खान पिता इजराइल खान उम्र 30 वर्ष जो रोजगार की तलाश में 2 अन्य दोस्तों के साथ बैंगलुरू में पिछले 5 वर्षों से एक कपड़े की फैक्टरी में काम करता था। सभी अलग-अलग किराए के मकान में रहते थे।
शनिवार की सुबह खिजर के एक दोस्त ने परिजन को फोन कर कहा कि उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमे में आ गए। परिजन ने शव मंगाने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। शव वापस लाने की पहल जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
Commits suicide
मां ने रोते हुए कहा- बहन की शादी में आने वाला था घर
मृतक खिजर खान मां-बाप का बड़ा बेटा था। उसके सहारे ही परिवार का भरण-पोषण हो रहा था। अचानक बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सईदा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। सईदा ने रोते हुए कहा कि बेटे से शुक्रवार की रात को काफी देर तक बात हुई थी। 7 मई को उसकी बहन की शादी है। वह शादी में शामिल होने ट्रेन का रिजर्वेशन करा चुका था। उसकी ट्रेन रविवार को थी।

माता-पिता बोले- वो न तुमसे प्यार करता है और न ही शादी करेगा, लगाई डांट तो युवती ने लगा ली फांसी


शव मंगाने की जा रही पहल
सीतापुर एसडीओपी धु्रवेश जायसवाल ने बताया कि मृतक के शव को वापस मंगाने की पहल की जा रही है। बैंगलुरू के एचएसओ से बात हुई है। शव को सौंपने के लिए वारिस की जरूरत पड़ती है। शव लेने के लिए मृतक के दोस्त मुस्तफा से बात हुई है। वहां की पुलिस सारी प्रक्रिया पूर्ण कर मुस्तफा को शव सौंप देगी।

Hindi News / Ambikapur / बहन की शादी से पहले भाई ने बैंगलुरू में की आत्महत्या, एक दिन पहले ही कहा था- मां, मैं घर आ रहा हूं

ट्रेंडिंग वीडियो