शहर के बाबूपारा निवासी तेज प्रताप सिंह टुटेजा अंबिकापुर समेत संभाग के सबसे बड़े दवा व्यवसायी हैं। इस परिवार के तेज मेडिकल समेत शहर में अन्य फर्म भी संचालित हैं। उनका पुत्र 31 वर्षीय अभिजीत सिंह टुटेजा मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे स्कूटी से शहर से लगे बांकी डेम पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने डेम में छलांग लगा दी।
3 घंटे बाद भी नहीं मिला शव
एनडीआरएफ की टीम दोपहर 3 बजे से व्यवसायी के पुत्र का शव खोजने मशक्कत करती रही लेकिन शाम 6 बजे तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी। बताया जा रहा है कि डेम में करीब 60 फिट तक पानी है, इस कारण शव ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार की सुबह टीम फिर शव ढूंढने डेम में उतरेगी। (Commits suicide)
परिजनों में पसरा मातम
जवान बेटे की मौत से व्यवसायी के परिवार में मातम पसरा हुआ है। युवक ने किस कारण से ये कदम उठाया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।