Commits suicide: रायपुर से आया लोन पटाने का नोटिस, प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पाया वृद्ध तो जहर खाकर दे दी जान
Commits suicide: माइक्रो फाइनेंस कंपनी से वृद्ध ने लिया था लोन, लोन के पैसे नहीं पटाने के कारण रिकवरी एजेंट कर रहे थे परेशान, इसी बीच रायपुर कार्यालय से आ गया था नोटिस
अंबिकापुर। Commits suicide: एक वृद्ध से माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। उसे कंपनी के एजेंटों द्वारा लगातार लोन वापस करने कहा जा रहा था। लोन की किश्त न पटने के कारण रायपुर स्थित कार्यालय से वृद्ध के घर नोटिस आया। जब वृद्ध के बेटे व बहू स्थानीय कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पैसे जमा करने का ेकहा गया। अन्यथा रायपुर कार्यालय जाने की बात कही गई। इसी बीच सोमवार को वृद्ध लोन वापसी के लिए बार-बार बनाए जा रहे दबाव को बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने जहर का सेवन (Commits suicide) कर लिया। इससे उसकी मौत हो गई। गांधीनगर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा का बुजुर्ग घरभरन बरगाह ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। वह लोन की राशि वापस नहीं कर पा रहा था। इधर माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Commits suicide) के रिकवरी एजेंट आए दिन उसे लोन की राशि पटाने के लिए परेशान कर रहे थे।
मृतक के पुत्र आकाश और पत्नी का कहना है कि उनके पास लोन की रकम पटाने के लिए रायपुर से नोटिस आया था। इसके बाद वे स्थानीय माइक्रो फाइनेंस कार्यालय में जाकर साहब से मिले, तो उन्होंने कहा कि लोन का राशि जमा कर दोगे तो रायपुर नहीं जाना पड़ेगा।
जब उन्होंने कहा कि कमाकर लोन पटा देंगे तो वे नहीं माने और रुपये जमा नहीं करने की स्थिति में रायपुर जाने के लिए कहा। इसके बाद वे वापस घर आ गए थे।
इधर सोमवार को हो रही बारिश के बीच वृद्ध घर से निकला और शराब पीकर घर आया था। इसके बाद साथ में लाए जहरीले पदार्थ का सेवन (Commits suicide) कर लिया था। जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवाल मृतक के घर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने परिजन व आस-पास के लोगों का बयान (Commits suicide) दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन का बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उसे माइक्रो फाइनेस कंपनी द्वारा लोन वापस करने को लेकर दबाव दिया जा रहा था।
Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: रायपुर से आया लोन पटाने का नोटिस, प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पाया वृद्ध तो जहर खाकर दे दी जान