scriptजल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई | Commissioner had inspection of Jal Jivan Mission | Patrika News
अंबिकापुर

जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

कमिश्नर ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा

अंबिकापुरDec 18, 2022 / 09:12 pm

Pranay Rana

जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

सूरजपुर. कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम कल्याणपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे हर घर जल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी टंकी एवं योजना अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन एवं घरेलू कनेक्शन के कार्यों का अवलोकन किया। कमिश्नर ने गुणवत्ता युक्त कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. अलंग ने कल्याणपुर रिट्रोफिटिंग योजना 216.76 लाख लागत रुपए एवं दूरस्थ ग्राम भेट्टीपारा एव कोलतापारा सोलर योजना अंतर्गत क्रमश: 22.37 एव 25.84 लाख की लागत से पूर्ण किए गए कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी लेते हुए पीएचई कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता ना करते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य समयावधि में पूर्ण करें। साथ ही ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा समय सीमा में एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने नल प्लेटफार्म के समीप सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी ताकि आसपास पानी का बहाव एवं कीचड़ ना हो। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान जिला सूरजपुर के सिलफिली कॉलेज से हीराडबरी होते हुए लटोरी पहुंच मार्ग तक का सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जिसकी लंबाई 6 किलोमीटर है। जो 818.47 लाख लागत रुपए से बन रही है। सड़क बनने से आसपास के रहवासियों के आवागमन में सुविधा होगी। कमिश्नर ने समय अवधि में गुणवत्ता युक्त कार्य कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सूरजपुर ब्लॉक के कल्याणपुर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने किचन की व्यवस्था, स्टोर रूम, बिजली, पानी, शौचालय एवं छात्रों के संख्या की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम रवि सिंह, पीएचई कार्यपालन अभियंता समर सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता महादेव लहरे एवं अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Ambikapur / जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो