श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि दुर्घटना बहुत ही दु:खद है। मृतकों के परिजनों के प्रति जिला प्रशासन की पूरी संवेदना है। उन्होंने मृतक कर्मचारियों तथा शिक्षकों के बीमा सहित अन्य दावों के शीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम अम्बिकापुर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया कि दावों के निराकरण में परिजनों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
रायपुर से मैनपाट जा रही बस हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
गौरतलब है कि सोमवार की तडक़े बस दुर्घटना में सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम पंडरीपानी निवासी व्याख्याता उषा निराला व उनका पुत्र रेयांश, चिड़ापारा निवासी शिक्षक अजय वरदान लकड़ा, लमगांव निवासी अतिथि शिक्षक रोहित कुमार सिंह, जिला दुर्ग पाटन निवासी सीतापुर में एनआरएलएम में वायपी शशिकान्त चंद्राकर तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नमना कला के प्रबंधक सोमनाथ भट्टाचार्य की मृत्य हो गई थी।