scriptVideo: सीएम ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ, इधर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को प्रवेश द्वार पर रोका, मचा बवाल | CM inaugrated Mainpat Mahotsav, policemen stopped MLA on gate | Patrika News
अंबिकापुर

Video: सीएम ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ, इधर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को प्रवेश द्वार पर रोका, मचा बवाल

Mainpat Mahotsav: सीएम बोले- सभी वर्गों के समावेशी विकास की दिशा में कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सरकार, नर्मदापुर में झंडा पार्क की स्थापना के लिए 1 करोड़ तथा मैनपाट महोत्सव आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए देने की घोषणा

अंबिकापुरFeb 23, 2024 / 08:34 pm

rampravesh vishwakarma

Mainpat Mahotsav

CM inaugrated Mainpat Mahotsav, Policemen stopped Sitapur MLA and Tibbetian

अंबिकापुर. Mainpat Mahotsav: सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार को तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ किया। समारोह में उन्होंने मैनपाट को पर्यटन की दिशा में और सुदृढ़ करने की बात कही, ताकि लोग सनातन और बौद्ध धर्म दोनों के समागम स्थल में सुकून की अनुभूति महसूस करें। उन्होंने नर्मदापुर में झंडा पार्क की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपए तथा मैनपाट महोत्सव आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इधर कार्यक्रम के अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। वे उन्हें पहचान नहीं पाए। बाद में पुलिस अधिकारियों के आने के बाद उन्हें जाने दिया गया। इस दौरान गहमागहमी की स्थिति बन गई।

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के समावेशी विकास की दिशा में कार्य कर रही है। सीएम ने माताओं एवं बहनों का भी अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रदेश भर की महिला शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत राशि मिलना शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8t74mk
प्रदेश भर से 70 लाख महिलाओं ने इसका फॉर्म भरा है और फॉर्म भरने की प्रक्रिया आगे भी शुरु होगी, ताकि पात्र माताओं एवं बहनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार हर छत्तीसगढिय़ा के भांजे श्रीराम के दर्शन का सपना पूरा करेगी।
साथ ही चरण पादुका योजना को फिर से शुरु किया जाएगा। इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज एवं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।


तिब्बतियों ने किया पारंपरिक स्वागत
मुख्यमंत्री का तिब्बती शरणार्थी बंधुओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में तिब्बती परम्परा से स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा साइकलिंग सहित कई एडवेंचर स्पोट्र्स का आयोजन किया गया।
Video: सीएम ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ, इधर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को प्रवेश द्वार पर रोका, मचा बवाल
महोत्सव के दौरान नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय साइकिल रेस, पैरा सीलिंग, वैली क्रॉसिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य रोमांचक खेलों का आयोजन होगा।


सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को कार्यक्रम में जाने से रोका
मैनपाठ महोत्सव मेें सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को ही कार्यक्रम में नहीं घुसने देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Video: सीएम ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ, इधर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को प्रवेश द्वार पर रोका, मचा बवाल
इसमें विधायक के समर्थक पुलिसकर्मी को विधायक का परिचय भी बता रहे थे, इसके बाद भी उन्हें गेट पर रोका गया। जबकि विधायक कार्यक्रम के अतिथि भी थे। इस दौरान हंगामा होने पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने मामले को संभाला और फिर विधायक को भीतर जाने दिया गया।

साहब मैनपाट गए हैं
मैनपाट महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। ऐसे में अधिकांश विभागों के अधिकारी मैनपाट पहुंचे थे। अधिकारियों व दूसरे नंबर के स्टाफ के मैनपाट में रहने से सरकारी दफ्तरों में कई लोगों के काम नहीं हो सके। दफ्तर में कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि साहब तो मैनपाट गए हैं।

Hindi News/ Ambikapur / Video: सीएम ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ, इधर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को प्रवेश द्वार पर रोका, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो