अंबिकापुर

भेंट मुलाकात के मंच पर सीएम ने केक काटकर डिप्टी सीएम सिंहदेव के छुए पैर- देखें Video

CM touched Deputy CM feet: डिप्टी सीएम का पैर छूने का वीडियो हो रहा वायरल, सीएम बोले- सिंहदेव मेरे बड़े भाई जैसे, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं से सीधा संवाद करने अंबिकापुर पहुंचे थे सीएम

अंबिकापुरAug 22, 2023 / 06:25 pm

rampravesh vishwakarma

CM touched the Deputy CM feet on birthday celebration

अंबिकापुर. सीएम भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज परिसर स्थित हॉकी स्टेडियम में मंगलवार की दोपहर पहुंचे थे। यहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के कहने पर उनके द्वारा लाया गया रागी मिलेट्स से बना केक सीएम ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मंच पर काटा। केक काटने के बाद उन्होंने सामने खड़े डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को खिलाया। इस दौरान जब सिंहदेव ने सीएम को केक खिलाया तो सीएम ने उनका पैर छूकर आर्शीवाद लिया।

सीएम द्वारा डिप्टी सीएम का पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जब पत्रकारों ने पैर छूने को लेकर सीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सिंहदेव मेरे बड़े भाई जैसे हैं। गौरतलब है कि 23 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8neiwz
22 अगस्त को वे अंबिकापुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान कुछ छात्राएं रागी मिलेट्स से बना केक लेकर मंच पर पहुंच गईं। उन्होंने सीएम का आभार जताते हुए एक दिन पहले जन्मदिन का केक काटने की जिद की, जिसे स्वीकार करते हुए सीएम ने केक काटा।

Hindi News / Ambikapur / भेंट मुलाकात के मंच पर सीएम ने केक काटकर डिप्टी सीएम सिंहदेव के छुए पैर- देखें Video

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.