scriptमासूम बेटे को गोद में लिए पानी भर रही थी मां, अचानक पैर फिसला और दोनों को ले गई मौत | Chhattisgarh news- Mother-son drowned into the well - Ambikapur news | Patrika News
अंबिकापुर

मासूम बेटे को गोद में लिए पानी भर रही थी मां, अचानक पैर फिसला और दोनों को ले गई मौत

कुएं से पानी भरने के दौरान बांधपारा गांव में हुआ दर्दनाक हादसा, पानी भरने आई दूसरी महिला ने दोनों की तैरती देखी लाश

अंबिकापुरOct 02, 2017 / 05:27 pm

rampravesh vishwakarma

mother-son dead body

mother-son body

पांडवपारा (बैकुंठपुर). अपने मासूम बेटे को गोद में लिए रविवार की सुबह एक महिला गांव के कुएं में ही पानी भरने गई थी। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरी। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। इधर गांव की ही दूसरी महिला जब पानी भरने वहां पहुंची तो उसने कुएं में मां-बेटे की लाश तैरती देखी।
उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

कोरिया जिले के पांडवपारा पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत ग्राम टेमरी के बांधपारा निवासी मुन्नी बाई पति स्व. कलमू रविवार की सुबह 11 बजे पानी भरने गांव के ही कुएं पर गई थी। इस दौरान उसने अपने 14 माह के मासूम बेटे को भी गोद में लिया था। वह पानी भर रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और मां-बेटे दोनों कुएं में गिर गए। कुएं में अधिक पानी होने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।
थोड़ी देर बाद जब पड़ोस की महिला वहां पानी भरने पहुंची तो उसने दोनों की तैरती हुई लाश देखी। उसने शोर मचाया तो आस-पास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना उन्होंने पांडवपारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
सोमवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि पानी भरने के दौरान महिला का पैर फिसल जाने से दोनों कुएं में गिर गए होंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बेटा कुएं में गिर गया होगा तो मां उसे बचाने कूद गई होगी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

बड़ी बहन के घर आई थी रहने
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतिका मुन्नीबाई की शादी ग्राम उरचुमा में हुई थी। पति की मौत के बाद वह अपनी बड़ी बहन सुखमन पति धर्मसिंह के घर रहने आई थी। उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है।

Hindi News / Ambikapur / मासूम बेटे को गोद में लिए पानी भर रही थी मां, अचानक पैर फिसला और दोनों को ले गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो