गौरतलब है कि वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी 20 वर्षीय गणेश अगरिया पिता सोहर अगरिया दिव्यांग है। रविवार शाम से उसकी तबियत खराब हो गई। उसकी आवाज बंद हो गई और वह खून की उल्टी कर रहा था। परिजन ने उसे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया।
गोद में मरीज व हाथ में ड्रिप वाटर लिए दौड़ते रहे परिजन
वाड्रफनगर अस्पताल से रेफर किए गए दिव्यांग गणेश की स्थिति काफी नाजुक थी। वह बेहोश पड़ा हुआ था। वाड्रफनगर के चिकित्सकों ने उसे बॉटल लगाकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।
नहीं रहते अस्पताल के कर्मचारी
कलक्टर ने कुछ माह पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया था कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीज व परिजन को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अस्पताल के बाहर कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे।
स्ट्रेचर के लिए आए दिन होती है परेशानी
ओपीडी में स्ट्रेचर न रहने की समस्या काफी पुरानी है। कोई भी मरीज दूर दराज से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचता है तो उसे स्ट्रेचर नहीं मिलता है। परिजन मरीज का इलाज कराने के बजाय पहले स्ट्रेचर खोजने में लग जाते हैं। अंतत: स्ट्रेचर नहीं मिलता है तो परिजन मरीज को गोद या कंधे पर लादकर डॉक्टर के कक्ष तक पहुंचते हैं।
सामान ढोने में करते हैं उपयोग
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्ट्रेचर का उपयोग मरीजों के लिए कम, सामान ढोने में ज्यादा किया जाता है। अस्पताल के कर्मचारी स्ट्रेचर पर ही कचरा ढोने व दवाई लाने ले जाने के लिए करते हैं। इससे मरीजों को समय पर स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है। सामान ढोने के उपयोग में लाने के कारण स्ट्रेचर टूट जाते हंै और उसे कबाड़ में रख दिया जाता है।
कई स्टे्रचर टूट चुके हैं
कई स्ट्रेचर टूट चुके हैं। उनकी मरम्मत कराई जा रही है और 20 नए स्ट्रेचर की खरीदी की जा रही है। सोमवार को एक मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला है। इसकी जानकारी मिली है। जल्द ही स्ट्रेचर की समस्या दूर कर लिया जाएगा।
एसपी कुजूर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक