scriptCG suicide: 10वीं बोर्ड में पूरक आई बहन से भाई ने कहा- इस बार अच्छे से पढ़ाई कर लो तो उठा लिया खौफनाक कदम | CG suicide: Brother said to sister to read book, then she commits suicide | Patrika News
अंबिकापुर

CG suicide: 10वीं बोर्ड में पूरक आई बहन से भाई ने कहा- इस बार अच्छे से पढ़ाई कर लो तो उठा लिया खौफनाक कदम

CG suicide: सुबह काफी देर तक सोते देख भाई ने उठाया और पढ़ाई करने कहा, भाई की यह बात बहन को गुजरी नागवार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई मौत

अंबिकापुरJul 17, 2024 / 07:19 pm

rampravesh vishwakarma

CG suicide
अंबिकापुर. CG suicide: 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरक आई छोटी बहन को भाई ने सोते समय उठाकर पढ़ाई करने कहा तो उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। खेत में काम कर रहे भाई को दूसरी बहन ने सूचना दी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामानुजगंज के बाद बलरामपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान मंगलवार को छात्रा की मौत हो गई।

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंदरपुर निवासी सावित्री सिंह पिता चंद्रिका सिंह उम्र 15 वर्ष ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षा में वह पूरक आई थी। 9 जुलाई की सुबह सावित्री सो रही थी। इसी बीच उसके बड़े भाई सकलदीप ने उसे उठाया और कहा कि तुम्हारा पूरक परीक्षा का फार्म भर दिया हूं।
इस बार मन लगाकर पढ़ो। इसके बाद वह खेत में काम करने चला गया। इधर भाई द्वारा पढ़ाई के लिए बोलना सावित्री को अच्छा नहीं लगा और गुस्से में घर में रखा कीटनाशक सेवन कर लिया। इससे उसकी तबियत खराब हो गई और वह उल्टियां करने लगी।
यह भी पढ़ें
चर्च से घर जाने निकली छात्रा की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता बोला- परेशान करता था युवक

दूसरी बहन ने भाई को दी जानकारी

कीटनाशक सेवन करते देख दूसरी बहन ने खेत में जाकर भाई को जानकारी दी। भाई घर पहुंचा और उसे इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 11 जुलाई को चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें
Video: छात्रा का सुसाइड नोट आया सामने, लिखा- मेरे अंतिम संस्कार में मेरे सभी दोस्तों को बुलाना, बताकर रो पड़ा पिता

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम

हालत में सुधार न होता देख बलरामपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 12 जुलाई को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। फिर उसे अंबिकापुर लाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 16 जुलाई को उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

Hindi News / Ambikapur / CG suicide: 10वीं बोर्ड में पूरक आई बहन से भाई ने कहा- इस बार अच्छे से पढ़ाई कर लो तो उठा लिया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो