scriptCG ration scam: राशन की हेराफेरी: फूड इंस्पेक्टर ने विक्रेता व समूह के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर | CG ration scam: Food inspector lodged FIR against seller and group president | Patrika News
अंबिकापुर

CG ration scam: राशन की हेराफेरी: फूड इंस्पेक्टर ने विक्रेता व समूह के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

CG ration scam: शिकायत पर अधिकारियों ने किया था मामला का भौतिक सत्यापन, सितंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक दोनों किया था गबन

अंबिकापुरAug 23, 2024 / 09:25 pm

rampravesh vishwakarma

CG ration scam
सीतापुर. CG ration scam: शासकीय उचित मूल्य दुकान पेंट से सरकारी राशन गबन करने वाले विक्रेता एवं अध्यक्ष के विरुद्ध खाद्य निरीक्षक ने थाने में अपराध दर्ज कराया है। दोनों ने मिलकर राशन की हेराफेरी (CG ration scam) की थी। जांच में यह बात सही निकली। फिर एसडीएम के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मैनपाट ब्लॉक के तराई गांव पेंट में खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता था। संचालन के दौरान अध्यक्ष एवं विक्रेता ने मिलकर शासकीय राशन की हेराफेरी कर ली थी। इसका खुलासा (CG ration scam) अधिकारियों द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में हुआ।
सितंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक हुए राशन दुकान के सत्यापन में 171.83 क्विंटल चावल का घोटाला सामने आया। इसके अलावा शक्कर 1.28 क्विंटल, चना 1.58 क्विंटल कम पाया गया।

CG ration scam
इसकी कुल आर्थिक लागत 6 लाख 41 हजार 714 रुपए है। प्रशासन ने इस राशि को जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था।नोटिस जारी करने के बाद भी उनके द्वारा गबन की राशि जमा नही की गई।
यह भी पढ़ें
Gang rape with minor girl: सहेलियों के साथ झरना गई किशोरी से गैंगरेप, तीसरा युवक दे रहा था पहरा, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

फूड इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर

इस पर एसडीएम रवि राही के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह ने थाने में (CG ration scam) अपराध दर्ज करा दिया। इस मामले में पुलिस ने विक्रेता इमाम उल हक एवं महिला अध्यक्ष के विरुद्ध धारा 409, 429, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया है।
CG ration scam

नोटिस का पालन नहीं करने पर दर्ज कराएंगे अपराध

इस संबंध में एसडीएम रवि राही ने बताया कि शासकीय राशन गबन (CG ration scam) के मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में कई लोगों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी होने के बाद जो भी इसका पालन नही करेगा। उसके विरुद्ध थाने में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / CG ration scam: राशन की हेराफेरी: फूड इंस्पेक्टर ने विक्रेता व समूह के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो