scriptCG Online Fraud: मोबाइल हैक कर युवती के सगे संबंधियों से 1.25 लाख ठगी, दो आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार | CG Online Fraud: Two mobile hackers held for duping girl of Rs 1.25 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

CG Online Fraud: मोबाइल हैक कर युवती के सगे संबंधियों से 1.25 लाख ठगी, दो आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार

CG Online Fraud: कोरियर पहुंचाने का झांसा देकर एक विशेष नंबर पर कॉल करने को कहा गया था, कॉल करने के बाद उन्होंने मोबाइल कर लिया था हैक

अंबिकापुरMay 20, 2024 / 09:43 am

rampravesh vishwakarma

CG Online Fraud: Two held for duping Rs 1.25 lakh
CG Online Fraud. कोरियर पहुंचाने की बात कहकर अंबिकापुर की एक युवती का मोबाइल हैक कर लिया गया था। इसके बाद उसके वाट्सएप का उपयोग कर उसके संबंधितों को मैसेज कर 1 लाख 25 हजार रुपए ठगी की गई थी। पीडि़ता की बहन की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के विजय मार्ग निवासी दीक्षा अग्रवाल की बड़ी बहन के मोबाइल पर 13 मई को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और उसे कोरियर पहुंचाने का झांसा दिया था। इस दौरान उसे एक विशेष नंबर दिया गया और कॉल करने बोला गया था।
युवती द्वारा दिए गए विशेष नंबर पर कॉल करने पर एमएमआई कोड जनरेट होने का नोटिफिकेशन आया और उसका मोबाइल हैक (CG Online Fraud Mobile Hacked) कर लिया गया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती के वाट्सएप का उपयोग कर उसके सगे-संबंधितों को मैसेज कर पैसा भेजने का आग्रह किया गया।
CG Online Fraud: युवती को आवश्यकता है, समझकर उसके संबंधितों ने कुल 1 लाख 25 हजार रुपए दिए गए विभिन्न नंबरों व बार कोड पर भेज दिए थे। ठगी की रिपोर्ट युवती की बहन दीक्षा अग्रवाल ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।

CG Online Fraud: जमशेदपुर से 2 युवक गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी हेेतु टीम झारखंड के जमशेदपुर रवाना हुई थी। पुलिस ने आरोपी गणेश महाकुड (23) निवासी सान्को साईं रोड क्रमांक 4 मान्गो पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर झारखण्ड व कसफ अली (21) निवासी मान्गो आजादनगर करली रोड क्रमांक 6 पूर्वी सिंहभूम टाटानगर जमशेदपुर झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News/ Ambikapur / CG Online Fraud: मोबाइल हैक कर युवती के सगे संबंधियों से 1.25 लाख ठगी, दो आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो