ग्राम पंचायत नवानगर निवासी प्रियावती पैकरा (25) पति राजकुमार पैकरा (25) 9 माह की गर्भवती थी। शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मितानिन की मदद से उसका प्रसव कराने नवानगर उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टर व नर्स ड्यूटी से गायब थे। इधर महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। (CG health system)
अक्सर नदारद रहते हैं डॉक्टर व नर्स
ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर उप स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर व नर्स गायब रहते हैं। मितानिन ने कहा कि अक्सर हमलोग यहां केस लेकर आते हैं तो नर्स डांटते हैं। डॉक्टर-नर्स अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते हैं।मां व बच्चे की थी स्थिति गंभीर
काफी देर तक प्रसव पीड़ा होने से महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। वह सुस्त पडऩे लगी थी। प्रसव पीड़ा के कारण वह अस्पताल के फर्श पर तड़पती रही। इस दौरान उसने बच्चे को जन्म दिया। इस स्थिति में बच्चे की भी जान खतरे में पड़ गई थी लेकिन किसी तरह दोनों की जान बचाई गई।वीडियो में निजता का नहीं रखा गया ख्याल
अस्पताल परिसर के अंदर फर्श पर महिला के प्रसव कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा प्रसूता की निजता का ख्याल नहीं रखा गया है। सीएमएचओ आरएन गुप्ता ने कहा कि इस पर भी संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों की सलाह पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिली है। लापरवाही हुई है। सुबह जिस नर्स की ड्यूटी लगी थी, स्वास्थ्य केंद्र आने के दौरान दुर्घटना हो गई थी, इस कारण वह सवा घंटे लेट से पहुंची थी। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के न रहने के मामले में बीएमओ को मामले की जांच के लिए बोला गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।डॉ. आरएन गुप्ता, सीएमएचओ, सरगुजा